Breaking News

बगहा:- "चाय पर चर्चा" की दूसरी कड़ी ने दिया एक मजबूत संघ बनाने का संकेत

बगहा:- “चाय पर चर्चा” की दूसरी कड़ी ने दिया एक मजबूत संघ बनाने का संकेत
बगहा:- बगहा नगर के नैतिक जागरण मंच के द्वारा “चाय पर चर्चा” की दूसरी कड़ी की बैठक रविवार के दिन सरस्वती इंटरनेशनल स्कूल तिवारी टोला बगहा 1 में ,विद्यालय के निदेशकं मिथलेश पति तिवारी की अध्यक्षता में बड़े ही उत्साह के साथ संपन्न हुआ । पहली बार बड़े पैमाने पर विद्यालयों के प्रधानाध्यापक अपने विचारों को खुले दिल से एक दूसरे के सामने रख पाए । सबों के चेहरे पर प्रसन्नता की झलक स्पष्ट दिखाई दे रही थी। बैठक में उपस्थित बगहा अनुमंडल के सभी सम्मानित प्राचार्यों ने बारी बारी से अपने विचार रखें । विचारों के क्रम में विद्यालय के सभी प्राचार्यों ने अनुमंडल स्तर पर एक मजबूत और कारगर संघ बनाने की बात जोरों से रखी। सभी ने इस बात पर जोर दिया कि अब विलंब नहीं किया जाना चाहिए ।क्योंकि जिस तरह के माहौल हैं उस तरह से आपसी तालमेल बढ़ाने के लिए, एक नवीनतम एवं पारदर्शी संगठन का होना नितांत आवश्यक है । सभी के स्वरों का एकातमकता का सम्मान करते हुए अध्यक्ष के निर्देशन में एक कार्यकारिणी कमेटी का गठन , सभी के प्रस्ताव के बाद हुआ। स् कमिटी को यह जिम्मेवारी सौंपी गई पहले संघ का नाम व नियमावली बनाए। नियमावली में विद्यालयों के कुशल संचालन के साथ साथ संघ के सही सही संचालन के लिए नियम हो व उसी नियम के तहत संघ का क्रियान्वयन हो। गठित कार्यकारिणी समिति में कुल 7 सदस्यों को चुना गया। कार्यकारिणी समिति के सदस्यों में समीउल्लाह अंसारी ,सौरभ स्वतंत्र,बंधु साह, कफील अहमद,रवि भूषण तिवारी,आनंद कुमार सिंह, निप्पू कुमार पाठक को शामिल किया गया ।कार्यकारिणी समिति को एकजुट कर नियमावली बनाने के लिए संयोजक तौर पर निप्पू कुमार पाठक जिम्मेवारी दी गई।
इस अवसर पर बगहा 1 के सबसे सबसे अनुभवी और शिक्षा जगत में लंबे समय से योगदान दे रहे निजी विद्यालय के प्रधानाध्यापक वासुदेव प्रसाद, लिटिल फ्लावर एकेडमी के प्रधानाचार्य को नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा अंगवस्त्र देकर, सभा के अध्यक्षता कर रहे मिथलेश पति तिवारी के द्वारा सम्मानित किया गया ।आगामी बैठक 28 अक्टूबर 2018 को दोपहर 2:00 बजे से मॉर्निंग रोज पब्लिक स्कूल (कमला टॉकीज के सामने) बगहा 2 में संपन्न होगी। सभी ने एक स्वर में दुर्गापूजा (दशहरा) की छुट्टी आगामी 16 तारीख से करने और विद्यालय मे पुनः कक्षा प्रारंभ करने की तिथि 22 अक्टूबर 2018 की गई ।अंत में सभा अध्यक्ष के धन्यवाद ज्ञापन के उपरांत कार्यक्रम का समापन हुआ। निवेदन:- कतिपय कारणों से बैठक में सम्मिलित नहीं हो सकने वाले सम्मानित प्राचार्य मित्रों से निवेदन है कि आगामी बैठक में आप जरूर उपस्थित हो और बनाए जाने वाले नवीन संघ के नियमों में अपना भरपूर योगदान दें ।ताकि एक सशक्त और पारदर्शी मजबूत संघ का निर्माण हो सके ।आइए चर्चा में जरूर भाग लें और मजबूत संघ के निर्माण के नैतिक जिम्मेवारी में अपना भरपूर सहयोग दें।

रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …