Breaking News

लखीमपुर खीरी – केन्द्र प्रभारी की लापरवाही के चलते नहीं हो पा रही धान की खरीदफोक्त

ब्यूरो चीफ मोहम्मद असलम
लखीमपुर खीरी जहां एक ओर हमारी सरकार किसानों के प्रति दी जाने वाली सुविधाओं को देने के बड़े बड़े दावे कर रही है परंतु वो दावे कितने सही हैं यह तो सभी जानते हैं और किसान को प्रति आक्रषित करने वाला *जय किसान*का नारा कितना सटीक बैठ रहा है हर ओर बस किसान बेबस और लाचार नजर ही आ रहें हैं किसानों को कहीं प्राक्रतिक आपदा की त्रीव मार झेलनी पड़ती है तो कभी उनको अपनी फसल के भुगतान के लिये भटकना पड़ता है और उससे ज्यादा परेशानी तो उनको जब होती है जब हाड़तोड़ मेहनत करने के बाद जब खेतों में फसलें लहलहाने लगती है तो उनकी फसल को खरदने में आना कानी की जाती है और इन्ही परेशानियों के चलते एक ऐसा ही मामला पलिया तहसील के नवीन मंण्डी में सामने आया है जहां पर आवश्यक वस्तु निगम केन्द्र पर किसानों के धान खरीदने में आना कानी की जा रही है ।आपको बता दे कि
पलिया स्थित नवीन मण्डी के आवश्यक वस्तु निगम धान खरीद केन्द्र पर केन्द्र प्रभारी बीबी सिंह की लापरवाही के कारण धान की खरीद अभी तक शुरू नहीं हो सकी है। सहायक केन्द्र प्रभारी मनीराम शर्मा के अनुसार केन्द्र पर वारदाना न होने के कारण खरीद नहीं हो पा रही है। इससे किसानों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में यदि किसान अपने धान को बाहर बिक्री करने के लिए जाता है तो मण्डी सचिव द्वारा उनकी ट्राली पकड़ ली जाती है। रविवार को भी कुछ ऐसा ही मामला हुआ था। बाहर धान लेकर जा रहे किसानों की दो ट्रालियों को मण्डी सचिव के आदेश पर पकड़ लिया गया। इससे किसानों में आक्रोश छा गया और वह मंडी समिति में ही धान खरीद केन्द्र प्रभारी पर कई आरोप लगाते हुए मांग करने लगे कि या तो उनके धान की खरीद की जाए या फिर उन्हें बाहर धान ले जाने की अनुमति दी जाए।अब सवाल यह उठता है कि आखिर किसानों के प्रति हर कोई इतना बेरूखी पर क्यू उतारू हो गया है आखिर किसान का नारा बस नाम के लिये ही बनाया गया है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार –

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के …