Breaking News

लखीमपुर खीरी – सीमा पर रूकने का नाम नहीं ले रही तस्करी


स्क्रिप्ट= ब्यूरो चीफ मोहम्मद असलम
9451507918,9795954217
लखीमपुर खीरी
एंकर
भारत नेपाल सीमा पर किसी भी तरह से तस्करी रूकने का नाम नहीं ले रही है और लगभग हर रोज ही तस्कर अपनी तस्करी
का यह अवैध धंधा करते रहते हैं और सोचनीय बात यह भी है कि यदि जिस तरह से सीमा पर अवैध धंधो से लिप्त तस्कर अपना यह धंधा कर रहें हैं तो हमारी सीमा पर तैनात सुरक्षा एजसियां क्या कर रहीं हैं क्या उनका यह सब दिखाई नहीं दे रहा है या फिर वो इन सब बातों से अन्जान बनते नजर आ रहें हैं और इस बात में भी एक तरह सच्चाई ही नजर आ रही है क्योंकि अभी कुछ दिन पूर्व ही सीमा पर तैनात कस्टम विभाग का रिश्वत खोरी का वीडियो वायरल हुआ था जिससे साफ दिखाई दे रहा था कि किस तरह से सीमा पर बैठी सुरक्षा एजसियों ने रिश्वत खोरी का मायाजाल फैला रखा है । फिलहाल जो भी रहा है लेकिन कभी कभी सुरक्षा एजसियों की सक्रियता भी नजर आ जाती है और वह तस्करों
को तस्करी के सामान सहित गिरफ्तार भी कर लेते हैं और इसी के चलते सीमा पर से तीन जगहों पर तस्करों सहित भारी मात्रा में तस्करी का माल बरामद किया है ।जिसमें मुखबिर की सूचना पर थाना चंदनचौकी पुलिस ने थारु गांव धुसकिया के जंगलो में से दो लाख का तस्करी का माल बरामद किया जो कि तस्कर सारा माल भारत से नेपाल ले जाने की फिराक में थे पर मौके पर उपनिरिक्षक नितिश भारद्वाज ने अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचकर माल को कब्जे मे ले लिया पर तस्कर भागने में सफल हो गये और दूसरी ओर एस एस बी ने मुखबिर की सूचना पर हजारों रूपये के तस्करी के सामान सहित दो तस्करों को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वो
नेपाल से भारी मात्रा में हजारों रूपये के पेस्ट तस्करी कर ला रहे थे जिन्हें एसएसबी ने भारत नेपाल सीमा के थाना संपूर्णा नगर के बसई ग्राम के कृष्णा नगर से गिरफ्तार कर लिया ।इसी के चलते एस एस बी 39वी वहिंनी ने गौरीफंटा सीमा चौकी ने नेपाल से भारत लाते हुए कॉस्मेटिक का करीब ढेड लाख का सामान सहित एक अभियुक्त को सीमा स्तम्भ संख्या 752/6 से गिरफ्तार कर लिया परंतु बाकी तस्कर भागने में सफल हो गये ।फिलहाल सभी तस्करी के
सामान को पलिय कस्टम के सुपुर्द कर दिया है और तस्करों को उचित धारये लगाकर जेल भेज दिया गया है ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया – शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अर्द्धसैनिक बलों द्वारा क्षेत्र में किया गया पैदल गस्त

Ibn news Team DEORIA सुभाष यादव आगामी त्यौहार व लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत शान्ति …