पटना एयरपोर्ट पर उस समय सुरक्षाकर्मियों के पसीने छुटने लगे जब एक यात्री के बैग से चेकिंग के दौरान 14 राउंड 9mm की गोली मिली. जानकारी के अनुसार मोहम्मद नईम उल हक नाम का एक यात्री पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट से सफ़र करने वाला था. जिसको लेकर वह जब पटना एयरपोर्ट पंहुचा तो सुरक्षाकर्मियों ने बैग की स्कैनिंग की. जिसके बाद बैग में गोली दिखने से पुलिसकर्मी हैरान रह गये. सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत यात्री मोहम्मद नइम उल हक़ को हिरासत में लेकर पूछताछ की. सुरक्षाकर्मियों के आवेदन पर एयरपोर्ट थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. यात्री बिहार एक सिवान जिले का रहने वाला बताया जा रहा है. वह पटना से दिल्ली जा रहा था जिसके बाद अबू धाबी जाने वाला था.
रिपोर्ट अमन सिंह IBN24X7NEWS पटना