फरीदाबाद:बाईपास रोड के आसपास ग्रीनबेल्ट पर बगैर अनुमति के चल रहे शराब के 15 अवैध ठेकों के खिलाफ सीलिंग की कार्यवाई को अंजाम हुड्डा ने दिया | सभी ठेके अवैध रूप से चल रहे थे | ठेका सील होने की कार्रवाई से ठेकेदारों में हलचल मच गई | ठेकेदारों ने फोन करने शुरू कर दिए थे | अधिकारियों को कार्रवाई रोकने के लिए भी कहा गया | पर अधिकारी नहीं माने यह कार्रवाई सेक्टर-59 की ओर से शुरू हुई थी जो सेक्टर-37 तक चली | हम आपको बता दें कि Ibn24x7news ने 16 जून को सेक्टर-12 इनकम टैक्स के कार्यालय में एसजीएम नगर की महिलाओं ने नारे बाजी की थी | जिसकी खबर हमने बड़े ध्यान पूर्वक से समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया था |
इस समाचार में लिखा गया था कि फरीदाबाद में अवैध रूप से चल रहे शराब के ठेके किसके आदेश से चल रहे हैं, जबकि अब हुड्डा के संपदा अधिकारी विवेक कालिया हैं | उन्होंने इस मामले की जांच कराई | जिसमें कि जांच में मामला यह सामने आया कि अधिकतर ठेके बिना किसी अनुमति के चल रहे हैं | इसमें कुछ हुड्डा अधिकारियों की साठगांठ भी सामने आई थी | संपदा अधिकारी ने सबसे पहले शराब के ठेकों को सील करने के आदेश दिए | अब जांच की जा रही है कि इन ठेकों को चलाने किस-किस अधिकारी की मिलीभगत थी | ऐसे अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है |
➡बाईपाय रोड की ग्रीनबेल्ट पर चल रहे शराब ठेकों को सील किया है | नियमानुसार यहां पर ठेका नहीं खोला जा सकता |-धर्मबीर वर्मा,एसडीओ,सर्वे ब्रांच हुड्डा अधिकारी,
रिपोर्ट बी.आर.मुराद ibn24x7news फरीदाबाद