Breaking News

देवरिया – महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती के अवसर पर निकाली गई खुखुन्दू में प्रभात फेरी

Ibn24x7news रिपोर्ट सुभाष चन्द्र यादव
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का 150वां जयन्ती वर्ष पर जिला/ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रभात फेरी चलाए जा रहा है। प्रभात फेरी कार्यक्रम के अन्तर्गत आज शनिवार को भलुअनी ब्लाक के खुखुन्दू ग्राम पंचायत में स्थित कांग्रेस कैम्प कार्यालय से प्रभातफेरी प्रारम्भ होकर पिपरपाती खुखुन्दू चौराहा होते हुए काग्रेसजनों द्वारा रामधुन रघुपति राघव राजाराम प्रतित पावन सीताराम गाते हुए और नारे लगाते हुए कि बापू के जन्म दिवस पर संकल्प लेते है। हम उनकी सत्य एवं अहिंसा की विचार धारा की हत्या नहीं होने देंगे।दुनिया को गांधी की विचारधारा से ही बचाया जा सकता है
कांग्रेस जन हाथों में लिखी हुई तख्ती व काग्रेसीजन झण्डों के साथ गांधी टोपी भी लगाए हुए थे। प्रभातफेरी खुखुन्दू गांव बाजार होते हुए पार्टी कार्यालय पर समाप्त हुई। कार्यक्रम के क्रम में कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह तथा जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव तथा भलुअनी ब्लाक प्रभारी सन्देश यादव ने कहा कि आज गांधी जी दुनिया के लिए आर्दश हो गए है। उनके जन्म दिन 2 अक्टूबर को विश्व अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाने लगा है। उनकी विचारधारा सत्य औा अहिसा पर दुनिया के हर कोने में चर्चा होने लगी है कि बारूद के ढेर पर बैठी दुनिया को गांधी की विचारधारा से ही बचाया जा सकता है।इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष फूलचंद प्रसाद जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वरुण कुमार राय सुहेल अंसारी असगर खान जोखू भारती अनवर खान उपेंद्र बारी रवी शंकर यादव राजेश कुमार उदय प्रताप यादव जैनुल अंसारी मेराज मनोज पटेल राज किशोर भारती ओम प्रकाश शर्मा वीर बहादुर गौड़ सहित क्षेत्रीय लोग शामिल रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर-स्थापित हुई महर्षि विश्वामित्र की मनमोहिनी प्रतिमा रामभक्तों में उत्साह दिन भर चला भण्डारा

टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर: रामनवमी के पावन पर्व पर जनपद के राम …