Breaking News

मिर्जापुर – 150 कृष्ण राधा को देख कर मंत्रमुग्ध हो गए दर्शक

रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ब्यूरो चीफ मीरजापुर l
मीरजापुर । संस्कार भारती के तत्वावधान में आयोजित श्रीकृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता में नगर के विभिन्न विद्यालयों के 150 से अधिक प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । नगर के डगर पर श्रीकृष्ण राधा की वेशभूषा में सजे बच्चों ने लोगों को विभोर किया।
ललित कलाओं और अपनी संस्कार को संरक्षित रखने की दिशा में कार्यरत संस्था ने नगर के मध्य कटरा बाजीराव स्थित राही लाज के सभागार में श्रीकृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता किया गया था । जिसका शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन एवम माता विन्ध्यवासिनी के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया । शिशु एकल वर्ग में प्रथम रहे रामा देवी पब्लिक स्कूल के शौर्य विश्वकर्मा तथा सुनीता बाल निकेतन के अजय कोरी दूसरे स्थान पर रहे । युगल वर्ग में प्रथम सुनीता बाल निकेतन के श्रेया टण्डन, अजय टण्डन रहे , जबकि प्रियांशु सुरुचि द्वितीय रहे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके संस्था अध्यक्ष श्रीमती अजिता श्रीवास्तव, राजपति ओझा, शंकर सोनी, प्रमोद अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया । विजेताओं को संस्था के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ0 गणेश प्रसाद अवस्थी, नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष दीप चन्द्र जैन,शंकर रॉय कार्यक्रम संयोजक गोपालजी एवम दिनेश ऊमर ने पुरस्कृत किया ।
कार्यक्रम में स्मिता बिहानी, साधना तिवारी एवम वर्षा चटर्जी निर्णायक की भूमिका अदा किया । इस मौके पर चन्द्रान्शु गोयल, राजकुमार पाहवा, नितिन अवस्थी, कृष्ण मोहन गोस्वामी, गोविंद शर्मा शीतला प्रसाद ऊमर, संतोष तिवारी, ऋषभ अग्रवाल, आशीष कुमार कसेरा, मनीष कुमार, अतिन कसेरा, शिवांशु कसेरा , हरि शंकर सिंह, दिव्यांश अवस्थी, पंकज टण्डन, शिखा वर्मा, पूनम वर्मा , अलंकृता अवस्थी, अजय पाण्डेय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन शिव मुंदड़ा एवम अनिल हँसमुख ने किया । कार्यक्रम ।संस्कार भारती श्रीकृष्ण रूपसज्जा प्रतियोगिता के बाल वर्ग एकल में डॉल्फिन स्कूल की चाहत अग्रहरि, द्वितीय अनिका वाजपेयी एवम आँचल सिंह तृतीय रही । बाल वर्ग के युगल में प्रथम नाव्या जैन विराट जैन, द्वितीय सर्वसिद्ध कसेरा एवम स्मिता कसेरा एवम तृतीय शुभम कसेरा एवम मुद्रिका गुप्ता रही । इसी प्रकार किशोर वर्ग एकल में प्रथम आलोक शर्मा, द्वितीय श्रेया अग्रहरि तथा तृतीय निधि अग्रहरि रही । किशोर युगल वर्ग में मोहम्मद अर्श , नीति रहे । जबकि द्वितीय स्थान पर पारी वर्मा नाव्या सेठ, तृतीय स्थान अवंतिका गुप्ता एवम अभिनव गुप्ता रहे । कार्यक्रम का समापन श्रीकृष्ण राधा की आरती के बाद राष्ट्र गीत से की गयी ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में मां कामाख्या धाम परिसर में लगने वाला मेला हर्षोल्लास के साथ खुशनुमा माहौल में हुआ संपन्न

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 19 अप्रैल – तहसील रुदौली अंतर्गत विकास खंड मवई …