प्रतियोगिता*मंगलवार को भारत सरकार द्वारा प्रायोजित संस्था सीएससी ई- गोवेर्नेंस सर्विसेज इण्डिया लिमिटेड द्वारा “सीएससी ओलम्पियड नेशनल अवार्ड कार्यक्रम 2020” का आयोजन किया गया। उक्त के क्रम मे आज एक वीडियो लाईव कार्यक्रम के तहत सर्वोच रैंक प्राप्त 16 छात्रों के नाम की घोषणा करते हुये पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार के तहत सफल 16 प्रतिभागियों को 6 लैपटाप, 5 टैबलेट और 5 स्मार्ट फोन सेट दिया गया। कार्यक्रम के दौरान सफल प्रतिभागी छात्रों से सीधा संवाद करते हुये सीएससी ई- गोवेर्नेंस सर्विसेज इण्डिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर डा0 दिनेश कुमार त्यागी ने बताया कि सभी बच्चों को अपना गोल स्पष्ट रखना चाहिए तभी सफलता आसानी से हासिल कि जा सकेगी। विगत वर्ष कोविड-19 त्रासदी के दौरान ग्रामीण क्षत्रों के बच्चों के पढ़ाई के प्रति लगाव को बनाए रखने तथा प्रतियोगिता की भावना को बनाए रखने को लेकर भारत सरकार द्वारा प्रायोजित संस्था सीएससी ई- गोवेर्नेंस सर्विसेज इण्डिया लिमिटेड द्वारा सीएससी ओलम्पियड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जनपद बलिया से अपनी रुचि दिखाते हुये अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर ऑनलाइन किया गया था जिसमे आज सफल छात्र आनंद गुप्ता ने प्रथम रैंक हासिल कराते हुये जनपद का नाम रौशन किया ।
सीएससी ओलम्पियड प्रतियोगिता के बारे मे :
• विशेष रूप से कक्षा 3 से कक्षा 12 के लिए बनाया गया है।
• ऑनलाइन सीएससी ओलंपियाड भारत भर में तेजी से वृद्धि करने के लिए।
• वीएलई नेटवर्क और चैनल के माध्यम से छोटे शहरों और गांवों की भागीदारी बढ़ाने के लिए सीएससी ओलंपियाड द्विभाषी (हिंदी और अंग्रेजी) है।
• शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में छात्रों के पंजीकरण के माध्यम से देश के हर घर में आम सेवा केंद्र सीएससी के बारे में पहुंच बनाने के लिए।
• स्मॉल टाउन और विलेज के छात्रों के लिए समान अवसर बनाने के लिए, जैसा कि शहरी छात्रों के लिए है।
• लर्निंग आउटकम ग्रेड वाइज छात्रों का परीक्षण करने के लिए एक मंच प्रदान करें।
• छात्रों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना पैदा करना और उनका विकास करना।
• जागरूकता पैदा करें और उन्हें भविष्य के लिए बेहतर तैयार करने में मदद करें।
• शैक्षणिक प्रतिस्पर्धी परीक्षा और तैयारी को लोकप्रिय बनाना।
• सीएससी ओलंपियाड के लिए उपस्थित होने वाले प्रत्येक छात्र को सीएससी ओलंपियाड के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों के बीच उसकी व्यक्तिगत रैंकिंग मिलेगी।
• जिला, राज्य, एवं राष्ट्रिय रैंकिंग प्रणाली ।
साथ ही इस अवसर पर सी.एस.सी.ई-गवर्नेंस सर्विसेज इडिया लिमिटेड के जिलाप्रबंधक अजय कुमार दुबे , सी.एस.सी.ई-गवर्नेंस सर्विसेज इडिया लिमिटेड के जिला समन्वयक अरविन्द शुक्ल ने भी मेघावी छात्र को मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी।
रिपोर्ट वरूण चौबे IBN News ब्यूरो बलिया