Breaking News

नगर निगम गोरखपुर सदन की 18वीं बैठक शोक प्रस्ताव के साथ सम्पन्न।

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। नगर निगम सदन की 18वीं बैठक दिनांक 3 अगस्त को अपरान्ह 3 बजे नगर निगम सदन कक्ष में महापौर सीताराम जायसवाल की अध्यक्षता में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए शोक प्रस्ताव के साथ सम्पन्न हुई। महापौर द्वारा शोक प्रस्ताव सदन में प्रस्तुत करते हुए कहा कि वर्तमान सदन के मा.सदस्य/पूर्व कार्यकारिणी सदस्य श्री सबी कुमार चैहान ‘‘आकाश चैहान‘‘ वार्ड सं0 31 कृष्णानगर की कोरोना से दिनांक 25-04-2021 को असामयिक मृत्यु हो गयी थी उक्त के साथ ही इस संक्रमण काल में मा0 पूर्व पार्षदगण क्रमशः हरीशचन्द्र निषाद जिनका कार्यकाल 1995-2000, श्री कमाल अहमद खान 1989 से 1995, श्रीमती इन्द्रा सिंह 2006 से 2012 श्री मुशीर अहमद 1989-2000, स्व0 हमीदुन 2006 से 2011 तथा श्री हाजी भोनू मुस्तफा 2002-2012 उप नगर प्रमुख/नगर निगम सदन के सदस्य (पार्षद) भी रहे की मृत्यु पर, तथा नगर निगम, गोरखपुर के 9 कर्मचारी जो क्रमशः राजेन्द्र सिंह, वरिष्ठ लिपिक दिनांक 03-05-2019 को श्री अमरनाथ राम, वर्क सुपरवाइजर दिनांक 09-05-2021, श्री रामआसरे सफाई कर्मी 09-05-2021 अनिल निषाद बेलदार 26-05-2021 विजय, बेलदार 28-05-2021, शिवप्रसाद सफाई कर्मी 06-06-2021, लल्लन बेलदार 21-07-2021, राजेन्द्र सफाई कर्मी 22-06-2021, धू्रव नरायण यादव बेलदर 24-07-2021 उक्त के साथ ही महानगर में जो भी कोरोना से मृत हुए हैं उन सभी के प्रति शोक प्रस्ताव पारित करते हुए दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए शोक संतप्त परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की ईश्वर शक्ति प्रदान करे, दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की गयी। अन्त में महापौर द्वारा बैठक समाप्त करते हुए घोषणा की गयी कि मा0 सदन की 19वीं बैठक दिनांक 07-08-2021 को अपरान्ह 3.00 बजे सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए एनेक्सी भवन सभागार तारामण्डल, गोरखपुर में आहूत की जाती है।

About IBN NEWS

Check Also

अवैध रूप से अफीम-पोस्त की खेती करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, 2145 अफीम-पोस्त के पौधे मय डोडा(अनुमानित कीमत ₹ 1.60 करोड़) बरामद —

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 एवं त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने …