संवाददाता मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या
05/12/2020 अयोध्या – जीजीआईसी विद्यालय, अयोध्या में मा• केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिकता मंत्री, भारत सरकार श्री थावरचंद गहलोत की वर्चुअल उपस्थिति में “सामाजिक अधिकारिता शिविर” में दिव्यांगजन सहायतार्थ 209 लोगों को निःशुल्क मोटर ट्रायसाईकल, ट्राय साईकल, सुनने की मशीन, बैसाखी, वाकिंग स्टिक, ब्रेल किट, रोलेटर, कृत्रिम अंग कैलिपर्स इत्यादि वितरित किया।