रिपोर्टर अनुराग चौधरी
पूनम कुमार के द्वारा दिल्ली के जनकपुरी इलाके मैं 24 अगस्त 2019 में होटल बेमिसाल रीलोडेड मैं एक शो आयोजित किया जा रहा है जिसमें मिस्टर इंडिया मिस इंडिया और किड्स फैशन शो का आयोजन होगा इस शो में पशमीना ब्रांड के लिए भी शिरकत की जाएगी इस बार शो में मुख्य अतिथियों के रूप में कंचन मिस इंडिया, हितेश शर्मा इंटरनेशनल फेमस आईकॉन, ग्रीस चावला राइटर, यकीन काला, पत्रकार अनुराग चौधरी, राजा लक्ष्मीकांत, राज वर्मा नजर आएंगे इस बार पूनम कुमार के शो की चर्चा सुर्ख़ियों में पिछले शो से भी ज्यादा है इस बार शो मे कुछ नया देखे जाने की संभावना भी दर्शकों द्वारा जताई जा रही है शो को लेकर लोगों में अच्छी खासी जिज्ञासा देखी जा रही है इस के लिए कंटेस्टेंट काफी मेहनत करते हुए नजर आ रहे हैं मिस पूनम कुमार से हुई प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया है कि शो का आयोजन 24 अगस्त को होटल बेमिसाल रीलोडेड में 1:00 से 6:00 के बीच होगा और वह अपने शौ के लिए काफी एक्साइटेड है और उन्होंने सभी पत्रकारों को अपने शो में आने के लिए इनवाइट किया है उनका कहना है कि इस बार उन्होंने कंटेस्टेंट के लिए भी काफी कुछ नया सोच रखा है जो कि कंटेस्टेड के साथ-साथ आए हुए उनके दर्शकों को भी काफी पसंद आने वाला है