महराजगंज- महराजगंज जनपद के वन विभाग टीम द्वारा अलग अलग जगहों पर छापेमारी में 27 बोटा सागौन की कीमती लकड़ी बरामद किया।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह फॉरेस्ट विभाग को मुखबिर से सूचना मिली की नौतनवा तहसील के पीछे गौतम बुध नगर मे स्थित एक अर्ध निर्मित मकान में सागौन की लकड़ी छिपा कर रखा गया है उक्त सूचना पर वन विभाग के सुरक्षा अधिकारी काशी मलिक , डिप्टी रेंजर मोहन सिंह तथा वन दरोगा राम सूरत, की टीम ने छापेमारी कर लकड़ी को अपने कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई में जुट गए है।
इस छापेमारी के दौरान सुरक्षा अधिकारी काशी मलिक , डिप्टी रेंजर मोहन सिंह, वन दरोगा राम सूरत, वनदरोगा नित्यानंद, वीरेंद्र कन्नौजिया, जगदीश कुशवाहा तथा अमर विश्वकर्मा मौजूद रहे।
रिपोर्ट अरविंद यादव ibn24x7news महाराजगंज