Breaking News

इंडो नेपाल सीमा पर बाइक के साथ 30 किलो गांजा बरामद

इंडो नेपाल सीमा पर बाइक के साथ 30 किलो गांजा बरामद
भारत नेपाल सीमा पर तैनात महुआवा एसएसबी कैंप के जवानों ने शनिवार की अहले सुबह नाकाबंदी के दौरान कटकेनवा बोर्डर से नेपाली बाइक पर लदी तीस किलोग्राम गांजा बरामद किया है। जवानों की भनक लगते ही तस्कर बाइक एवं गांजा फेंक कर भागते नेपाली सीमा में प्रवेश कर गया। महुआवा कैंप प्रभारी इंस्पेक्टर अभय कुमार सिंह ने बताया कि पिपराकोठी स्थित 71वीं वाहिनी एसएसबी के सेनानायक रंजय कुमार सिंह के निर्देश पर शुक्रवार की शाम से ही सीमा क्षेत्र में सघन नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी। शनिवार की सुबह चार बजे कटकेनवा चौक की ओर से काफी तेजी से एक बाइक सवार कुछ लादकर आता दिखायी दिया। जवानों ने हाथ से जब बाइक रोकने का इशारा किया तो चालक बाइक भगाने लगा। जवानों ने अगली टीम को सूचित करते बाइक का पीछा किया। पहले से मुस्तैद एसएसबी की दूसरी टीम आगे से हथियार तान रोड पर खड़ी हो गयी। जिन्हें देखकर सवार बाइक फेंक कर अंधेरे एवं कीचड़ का लाभ उठाते नेपाली सीमा में प्रवेश कर गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त सामान की कीमत नौ लाख पचास हजार रुपये आंकी गयी है। जब्त सामान को महुआवा थाना पुलिस को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। नाकाबंदी टीम में जितेन्द्र सिंह, अमित कुमार सिंह, विनीश प्रताप सिंह, गोविंदा बानिक्या सहित अन्य जवान शामिल थे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हमारा यह दृढ़ विश्वास है कि शांति खरीदनी नहीं बल्कि स्थापित करनी है: मनोज सिन्हा

  टीम आईबीएन न्यूज   जम्‍मू-कश्‍मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में …