बीगोद 28 नवंबर— बिगोद कस्बे के नजदीक दो बाइक आमने-सामने की जोरदार टक्कर हुई जिससे चार जने गंभीर रुप से घायल हो गये ।।नंदराय सड़क मार्ग पर आमने-सामने दो बाइक टकराने से नारायण गुर्जर, श्याम लाल गुर्जर ,प्रकाश रेगर ,गोपाल गुर्जर गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई पुलिस मौके पर पहुंची चारों को बीगोद चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद 108 एंबुलेंस से चारों घायलों को भीलवाड़ा रेफर किया गया। जंहा उनका इलाज चल रहा है।
रिपोर्ट प्रमोद गर्ग ibn24x7news बीगोद राजस्थान