रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान
बीगोद– रविवार को स्थानीय चिकित्सालय में पल्स पोलियो अभियान के तहत प्रथम दिन 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। डॉ चीना वैष्णव ने बताया कि पोलियो अभियान के तहत बीगोद, रानीखेड़ा, भारलिया, जोजवा सेक्टर,गल्ली,मौहल्ले, नुकड, बस स्टैंड में पोलियो की दवा पिलाई।
पोलियो की दवा पिलाने 5220 का लक्ष्य रखा गया जिसके तहत 4164 बच्चों ने पोलियो दवा गटकी । दूसरे तीसरे चरण मे बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। (फोटो कैप्शन- बच्चों को पोलिंयो दवा पिलाते हुये)