भरथना 24 नवम्बर- एस0ए0वी0 इण्टर कालेज भरथना में विद्या ज्ञान प्रवेश परीक्षा 2019 का आयोजन किया गया। जिसमें दो पालियों में सम्पन्न होने वाली परीक्षा में 436 छात्र-छात्रायें अनुपस्थित रहे।
रविवार को विद्यालय परिसर में आयोजित विद्या ज्ञान प्रवेश परीक्षा 2019 में प्रथम पाली में प्रातः 10:30 बजे से 12:30 बजे तक 507 छात्राओं में 241 छात्राये व द्वितीय पाली में दोपहर 02:30 बजे से 04:30 बजे तक 505 छात्रों में 195 छात्र अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान पर्यवेक्षक राजीव चौधरी व प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार के अलावा रितेश चतुर्वेदी आदि शिझकगनो की उपस्थिति रही।
रिपोर्ट रजत तिमोरी ibn24x7news भरथना (इटावा)