रिपोर्ट अरविंद यादव ibn24x7news महाराजगंज
पनियरा, महराजगंज : महराजगंज जनपद के पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक पनियरा अखिलेश कुमार सिह ने अपने हमराहियो के साथ दैारान देखभाल क्षेत्र बभनौली पेट्रोल पम्प के पास मौजूद थे कि मुखविर के जरिये खास सूचना मिली की भटहट के तरफ से एक स्कार्पियों मे चोरी का सामान लादकर कुछ व्यक्ति पनियरा के तरफ आने वाले है जो विभिन्न स्थानों /हाइवे पर खडें ट्रकों से चोरी करते है।
इस सूचना पर विश्वास कर मुखबिर खास को साथ लेकर बभनौली चौराहे पर अपने को छुपाते हुए भटहट के तरफ से आने वाले वाहनों का इन्तजार करने लगें कि कुछ समय पश्चात भटहट के तरफ से एक चार पहिया वाहन आते दिखाई दिया, मुखबिर ने इशारा किया कि सर यही गाडी है, पुलिस टीम द्वारा वाहन के नजदीक आने पर रूकने का इशारा किया गया तो पुलिस टीम को देखकर वाहन चालक वाहन रोककर भागने का प्रयास किया ।
परन्तु पुलिस टीम पहले से मुस्तैद थी मौका न गवाते हुए वाहन चालक व वाहन में बैठे व्यक्तियो को घेरकर पकड़ लिया ।पकडें गये व्यक्तियों से क्रमश नाम पता पूछते हुए तलाशी ली गयी तो पहले ने अपना नाम रोशन गुप्ता पुत्र मगरू नि0 महुअवा शुक्ल नर्सरी टोला थाना पनियरा जनपद महराजगंज बताया तथा उसके कब्जे से 2150 रूपये नकद व एक छोटा चाकू बरामद हुआ, दूसरे ने अपना नाम विजय निषाद उफ बग्गी पुत्र फूलचन्द नि0 बोकटा डीहवां टोला थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर तलाशी मे एक नाजायज बडा़ चाकू व नकद 1850 रूपये बरामद किया गया व तीसरे ने अपना नाम अमरजीत पुत्र पुरूषोत्तम नि0 नि0 बोकटा डीहवां टोला थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर तथा उसके कब्जे से दस छोटा चाकू तथा एक लोहे की कैची व 1300 रूपये नकद बरामद हुआ|
चौथे ने अपना नाम कुन्दन गुप्ता पुत्र स्व0 गंगा प्रसाद नि0 रामनगर थाना पनियरा जनपद महराजगंज बताया तलाशी मे एक चाकू व 1750 रूपये नकद बरामद हुआ तथा पांचवे ने अपना नाम शत्रुधन निषाद उर्फ पप्पू पुत्र रितेश निषाद नि.बोकटा गीड़ा सेक्टर 22 थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर बताया तथा उसके कब्जे से एक चाकू व नकद 2660 रूपये बरामद हुआ तथा वाहन को चेक किया गया तो वाहन मे पिछला सीट नही लगा था जिसमे 03 बोरी अरहर दाल मार्का 5 स्टार, अंकित व तीन गत्ता रिफाइन तेल मार्का सफारी रिफाइन अंकित है बरामद किया गया ।
तथा वाहन स्कार्पियो नम्बर यूपी 53 एएन 5859 के सम्बन्ध मे पूछने पर बताये कि यह गाडी चोरी की है जिसका नम्बर प्लेट बदल बदल कर चोरी करते है। यह नम्बर भी फर्जी है,तथा बरामद रिफाइंड तेल के सम्बन्ध मे बताये कि दिनांक 14.8.2019 को हमलोगों द्वारा फरेन्दा दक्षिणी बाई पास के पास एक दुकान के सामने खडे ट्रक से तिरपाल फाड़कर निकाले थे,तथा बरामद अरहर दाल गीड़ा सहजनवां रिलायन्स पेट्रोल पम्प के पास खडे वाहन से चोरी किये थे तथा और सामान बेच दिये है बचा हुआ दाल व रिफाइन पनियरा बेचने हेतु जा रहे थे। तथा बरामद रूपये बेचे गये चोरी के सामान का है। 8
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्तगण उपरोक्त को पुलिस हिरासत मे लिया गया। पकडे गये अभियुक्तगणों के विरूद्व मु0अ0स0-201/2019, धारा 379/ 41/411/ 413/414/419/420 भा0द0वि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
पुलिस टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक श्री अखिलेश कुमार सिह,2.उ0नि0 दिनेश कुमार,3.उ0नि0 हरिकिशोर मिश्र,4. हे0का0 राजेश पाण्डेय,5.का0 अमित गुप्ता,6.का0 सुनील यादव,7.का0 सतीश यादव,8.का0 रामजनम वर्मा थाना पनियरा जनपद महराजगंज।