रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान
बीगोद— कस्बे के जयपुरिया लौहार जमात खाने के पास मूसा पिता रहीम बक्ष के बाडे अचानक अज्ञात कारणों से भीषणआग लगी।जिससे आग की लपटें चारों तरफ फैलने से नई आबादी आसपास के ग्रामीण को पता लगा व मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी।
ग्रामीण व पुलिस मदद से आग पर काबू पाया।व दमकल भी मौके पर पहुंची। आग से करीब पाच ट्राली मक्का कड़क जली जिससे 5000 हजार का नुकसान हुआ। मौके पर थानाधिकारी जसवंत व स्टाफ, ग्रामीण मौजूद थे ।(फोटो कैप्शन- मौके पर जमा ग्रामीण लोगों की भीड़)