Breaking News

आबकारी विभाग तथा क्षेत्रीय पुलिस के मिली भगत से देशी शराब में 50 प्रतिशत मिलाया जाता है पानी।

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर/सिद्धार्थ नगर में आबकारी विभाग तथा क्षेत्रीय पुलिस विभाग के मिली भगत से देशी शराब के ठेकेदार अपने ग्राहकों को 50 प्रतिशत पानी मिलाया हुआ शराब बेच रहे हैं जिसकी जानकारी पुलिस तथा आबकारी विभाग दोनों को है लेकिन उसके बदले मिलती है मोटी रकम इस लिए कोई भी विभाग जहमत उठाने को तैयार नहीं शराब के शौकीन भी करे तो क्या करे ओ भी बेचारे सोचते है की चलो जहां एक शीशी से काम चलता था वहां दो पी लेंगे एक ग्राहक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उसका थाना क्षेत्र में महुआ घाट पर देशी शराब की सरकारी दुकान है उसका मालिक अपने घर पर ही शराब कि शीशी में पानी मिलाता है यह बात आबकारी विभाग तथा पुलिस विभाग के क्षेत्रीय पुलिस चौकी को भी पता है लेकिन कोई भी उस दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाता और उठाए भी तो क्यों जब दोनों विभाग को मोटी रकम मिल जाती है ग्राहक भी बोले तो क्या बोले जब सैया हुए कोतवाल तब डर काहे का ए कहावत भी सटीक बैठती है सबसे ज्यादा कमाई तो बंदी के समय में होती है जब सरकार के तरफ से कोई फरमान जारी होता है तो शराब मालिक अपने घर से दुगने दाम पर शराब उपलब्ध कराता है जिसमें क्षेत्रीय पुलिस की भूमिका सराहनीय है क्यो की उनके ही रहमो क्रम पर यह धंधा फल फूल रहा अब इस पर कौन रोक लगाए यह तो समय बताएगा।

About IBN NEWS

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …