Breaking News

वाल्मीकिनगर:शिवालय घाट त्रिवेणी धाम नेपाल में भाद्रपद पूर्णिमा के अवसर पर नारायणी गंडकी माता की 53वीं भव्य महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया

वाल्मीकिनगर:शिवालय घाट त्रिवेणी धाम नेपाल में भाद्रपद पूर्णिमा के अवसर पर नारायणी गंडकी माता की 53वीं भव्य महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया
बगहा/वाल्मीकिनगर(26सितम्बर2018):- भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित शिवालय घाट त्रिवेणी धाम नेपाल में भाद्रपद पूर्णिमा के अवसर पर नारायणी गंडकी माता की 53वीं महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया l स्वरांजलि सेवा संस्थान एवं कोटि होम आश्रम नेपाल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ धर्मपाल संत गुरु वशिष्ट जी महाराज,ज्योतिषाचार्य हरी मंगल प्रसाद ,गायक प्रभात रंजन ,मानव सेवा संगठन ट्रस्ट के अध्यक्ष रजनीश सिंह ,परमार्थ संस्थान के लेखक दिनेश मुखिया,जिला महाराजगंज उत्तर प्रदेश से आए शिक्षाविद राधेश्याम पांडेय ,गजेंद्र मोक्ष दिव्य धाम नेपाल के उत्तराधिकारी स्वामी कृष्णा प्रपन्नाचार्य जी महाराज,लक्ष्मी वेंकटेश मंदिर के पीठाधीश्वर श्री चक्रपाणि जी महाराज ,भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्त, चर्चित कलाकार एवं कार्यक्रम के संस्थापक डी आनंद,भारत नेपाल मैत्री पत्रकार संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा एवं प्रोफेसर आशुतोष कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया l संत श्री वशिष्ठ ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण संवर्धन एवं प्राकृतिक धरोहर की रक्षा इस महाआरती का मुख्य उद्देश्य है l
ज्योतिषाचार्य श्री हरी मंगल ने बताया कि आदिकाल से पृथ्वी, जल ,अग्नि, सूर्य, चंद्रमा एवं वायु की पूजा होती आई है l स्वरांजलि सेवा संस्थान की गायिका आशा साहू, कुमारी बबीता एवं कुमारी संगीता ने स्वागत गान गाकर आगत अतिथियों का स्वागत किया l सुर आंगन संगीत की गायिका शिखा श्रीवास्तव ने कृष्ण भजन सुनाकर दर्शकों का मन मोह लिया l पार्श्व गायक अरविंद लाल यादव ने साईं भजन गाकर शिर्डी के साईं बाबा की महिमा को सरसता के साथ प्रस्तुत किया l रामनगर के गायक प्रभात रंजन ने नारायणी गंडकी माता की महिमा को गीतों के माध्यम से प्रस्तुत किया l मानव सेवा संगठन ट्रस्ट रामनगर द्वारा महाप्रसाद का इंतजाम किया गया था l त्रिवेणी इलाका प्रहरी कार्यालय जनपथ के सब इंस्पेक्टर टीका बहादुर कुंवर ने कहा कि इस महाआरती कार्यक्रम के आयोजन से धार्मिक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रिश्ते मजबूत हो रहे हैं l श्री चक्रपाणि जी महाराज ने कहा कि सिर्फ नारायणी नदी मे ही शालिग्राम देवता पाए जाते हैं l स्वामी कृष्णा प्रपन्नाचार्य ने त्रिवेणी धाम के आध्यात्मिक महत्व को प्रस्तुत किया l
देर रात तक श्रद्धालु भक्तगण भक्ति प्रस्तुतियों पर झूमते रहे l गायक एवं समाजसेवी संगीत आनंद ने समय बड़ा बलवान भजन सुनाकर सबका मन मोह लिया l मानव सेवा संगठन ट्रस्ट परमार्थ संस्थान थारू कला संस्कृति एवं प्रशिक्षण संस्थान एवं स्वरांजलि सेवा संस्थान के अधिकारियों को नारायणी गंडकी सम्मान एवं अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया lशिक्षा विभाग के राधेश्याम पांडे ने दिव्यांगो को भोजन कराने हेतु संस्था को अन्न दान किया Iमंच का संचालन डी आनंद ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन गायक प्रभात रंजन ने किया I इस मौके पर गायक शिव चंद्र शर्मा, नंद किशोर सहनी,राजेश निगम, मुन्ना गुप्ता, स्वरांजलि सरगम,अमरिंदर सिंह,प्रमोद रौनियार,सुनील चौबे,गायक दिलीप जैसवाल,निर्मल,संजय सहित तमाम भक्तगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ब्रेकिंग- बजे 500 वर्ष की प्रतीक्षा हो गई समाप्त

  अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या। सदियों की प्रतीक्षा अब समाप्त होने जा रही है। …