संवाददाता – मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या
✍️विधायक ने आर्थिक सहायता देते हुए हर मुमकिन मदद का दिया भरोसा
07/02/2021 मवई अयोध्या – रुदौली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रमई का इंदारा मजरे रानीमऊ में शनिवार को किसान जस करन निषाद पुत्र किशोरी लाल निषाद उम्र 40 वर्ष की आकस्मिक मौत हो गई।जानकारी के अनुसार किसान जसकरन निषाद रोज की भांति अपने खेत में कार्य करने जा रहा था कि अचानक खेत की मेढ़ से गिर गया
जिससे जसकरन की मौत हो गई।मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक के पांच बेटे नाबालिक व एक नाबालिग बेटी है।
घटना की सूचना क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव को हुई तो मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना देते हुए ढाँढस बँधाया विधायक ने मृतक की पत्नी को आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए रुदौली एसडीएम विपिन कुमार सिंह से फोन पर वार्ता कर परिवार को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।इस मौके पर किसान मोर्चा जिला मंत्री सुरेश चंद्र मिश्रा,समाजसेवी जगन्नाथ यादव,गिरधारी यादव,सुरेंद्र यादव,संग्राम सिंह यादव,रामबरन यादव,रविन्द्र शर्मा,राम प्रताप यादव,हरिशंकर यादव आदि मौजूद रहे।