बीगोद 26 नवम्बर— बीती रात को होड़ा टोल नाके पर दूरभाष पर सूचना मिली की भीलवाड़ा से कोटा की तरफ एक ट्रक जा रही है ट्रक में आवश्यकता से अधिक माल होने पर तिरपाल से टका होने से शंका होने पर टोल कर्मी अजीत सिंह है रघुवीर सिंह ने रोकने की कोशिश की लेकिन ट्रक रुकी नहीं और तेजी की रफ्तार से आगे बढ़ी मोटरसाइकिल से भी उसका पीछा किया गया लेकिन ट्रक नहीं रुकी। पुलिस जाब्ते के सामने से ट्रक को आते देख कर गाड़ी आगे लगाई जिससे ट्रक को रोका।
ट्रक न.एम एच18 बी जी 4 7 7 4 जो कि तिर पाल से ढका हुआ था ।जैसे ही ट्रक रुका ड्राइवर खलासी भाग छूटे ट्रक से त्रिपाल हटाकर देखा तो 60 गोवंश ठोस ठोस भरे हुए थे जिनके पैर रस्सियों से बंधे हुए थे स्थानीय लोगों व पुलिस की सहायता से नीचे उतारा उसमें से एक बछड़े की मौत हो चुकी थी ।कमलेश मेल नर्स को बुलाकर सभी गोवंश का प्राथमिक उपचार करा कर 59 गोवंश को लाडपुरा गोशाला भेजा गया। मृतक बछड़े का पोस्टमार्टम कराया गया।
गोवंश पशु वध 3 5 6 8 9 10 धारा के तहत पुलिस ने ट्रक चालक खलासी के खिलाफ पशु कूरता का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की। जांच तफ्तीश एस एच ओ जिम्मे में की। संभवतया गोवंश को बूचड़खाने में ले जाया जा रहा था। ट्रक के अंदर दर्जनों नंबर प्लेट दर्जनों राजनीतिक पार्टियों झंडे व बैनर ड्राइविंग ा लाइसेंस ,आधार कार्ड पहचान पत्र मे नाम भगवान लाल वर्मा व नानू लाल वर्मा लिखा था ।जिसकी आड में गोवंश की तस्करी की जा रही थी।
रिपोर्ट प्रमोद गर्ग ibn24x7news बीगोद राजस्थान