बलिया। औषधि निरीक्षक मोहित कुमार दीप ने शुक्रवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए नगरा में काफी दिनों से बगैर लाइसेंस के चल रही एक दवा की दुकान को बंद करते हुए लागभग 60 हजार रुपये के दवाओं को जब्त कर लिया।
इस सम्बन्ध औषधि निरीक्षक श्री दीप ने बताया कि शिकायत मिलने पर उक्त दवा की दुकान पर छापा मारा गया। दुकानदार के पास दवा की दुकान चलाने का लाइसेंस नही था। यह दुकान काफी दिनों से चल रही थी। इस दुकान से दो दवाओं के सैम्पल लिये गये है जिसे जांच के लिये भेजा जायेगा। इसके साथ ही लगभग 60 हजार दवाओं को जब्त किया गया है। पुलिस के सहयोग से जब्त दवाओं को व दुकानदार को नगरा थाना लाया गया। नियमानुसार कोर्ट केसग होगा। विभाग की इस करवाई से दवा दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। कार्यवाही के समय वरिष्ठ लिपिक रविशंकर पाण्डेय उपस्थित रहे।
रिपोर्ट वरुण चौबे IBN News ब्यूरो बलिया