Breaking News

बगहा:- 65वीं वाहिनीं एसएसबी बेतिया के सभी जवानों को स्वच्छता अभियान में जुड़ने की शपथ दिलायी और भविष्य में इस अभियान को अपनी सीमा चौकियों के अलावा सीमा क्षेत्रो में भी चलाने को कहा:- कार्यवाहक कमांडेंट अरविंद कुमार चौधरी

बगहा:- 65वीं वाहिनीं एसएसबी बेतिया के सभी जवानों को स्वच्छता अभियान में जुड़ने की शपथ दिलायी और भविष्य में इस अभियान को अपनी सीमा चौकियों के अलावा सीमा क्षेत्रो में भी चलाने को कहा:- कार्यवाहक कमांडेंट अरविंद कुमार चौधरी

बगहा(26सितम्बर2018):- स्वच्छता ही सेवा” का महत्व बताने के लिए 65वीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल बेतिया के जवान सीमान्त प्रशिक्षण केंद्र बगहा पहुँचे।जिसमें उन्होंने बताया कि दिनांक 15.09.2018 से 02.10.2018 तक सम्पूर्ण भारत मे महात्मा गांधी के जन्मदिन( 02अक्टूबर) को स्वच्छ भारत के निर्माण के रूप में मनाया जाता हैं। इसलिए यह अभियान” स्वच्छता ही सेवा” सीमा पर रहने वाले लोगों के लिए एवं आस-पास रहने वाले लोगों को इसका महत्व बताने के लिए दिनांक 15.09.2018 से 02.10.2018 तक अरविंद कुमार चौधरी कार्यवाहक कमांडेंट,65वीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल बेतिया के सभी जवानों को इस अभियान में जुड़ने की शपथ दिलायी और भविष्य में इस स्वच्छता अभियान को अपनी सीमा चौकियों के अलावा सीमा क्षेत्रो में भी करने को कहा।क्षेत्र के लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूक करने को कहा।तत्पश्चात सभी अधिकारियों एवं जवानों ने अपने कैम्प में सफाई अभियान को पूर्ण लगन से पूरा किया और आगे भी इस स्वच्छता अभियान को करते रहने का भी निर्णय लिया।
समस्त अधिकारियों तथा जवानों के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। इस पन्द्रह दिवसीय कार्यक्रम के दौरान सुबह सात बजे से दस बजे तक सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों और जवानों ने मंदिर, प्रखण्ड,स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य जगहों के चारों तरफ स्वच्छता एवं मुख्य द्वार,उसके आस पास के इलाके में स्वच्छता की।सशस्त्र सीमा बल प्रत्येक माह के प्रत्येक सप्ताह में दो दिन स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता अभियान चलाया जाता हैं।।जिसके अंतर्गत अपने परिसर के अलावा कभी- कभी सीमा क्षेत्रों के सार्वजनिक स्थलों, धार्मिक स्थलों,सरकारी स्कूलों,सड़कों एवं अस्पतालों में स्वच्छता अभियान चलाया गया ।
इसके अलावा सशस्त्र सीमा बल प्रत्येक साल स्वच्छता पखवाड़ा मनाती हैं।जिसके अंर्तगत सशस्त्र सीमा बल के अधिकारी,अधिनस्थ अधिकारियों एवं जवान इस 15 दिवसीय कार्यक्रम में क्षेत्रों के सार्वजनिक स्थलों की सफाई के अतिरिक्त लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करती हैं।इस दौरान सहायक कमाडेंट डॉ.ए लिंगय्या,निरीक्षक(प्रशासन) मुकेश खटूम्बरिया, सहायक उप निरीक्षक रोशन लाल,उप निरीक्षक प्रलोय रॉय,उप निरीक्षण अमित कुमार, सहायक उप निरीक्षक(लिपिक)निर्भर सिंह राना, सहायक निरीक्षक(लिपिक) प्रवेन्द्र सिंह,सहायक उप निरीक्षक(संचार) नरेश कुमार,आरक्षी/सामान्य सानापाल श्रीधर, आरक्षी/सामान्य एस विजय कुमार एवं अधीनस्थ अधिकारी तथा सभी जवान उपस्थित थे।

रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …