Breaking News

बिग ब्रेकिंग बहराइच: बहराइच में अब तक 70 बच्चों की मौत, मंत्री जी बोले स्वास्थ्य विभाग नही परिजन हैं इन मौतों के जिम्मेदार

बहराइच में अब तक 70 बच्चों की मौत, मंत्री जी बोले स्वास्थ्य विभाग नही परिजन हैं इन मौतों के जिम्मेदार
बहराइच: जिला चिकित्सालय में अब तक 70 से ज्यादा बच्चों की असामयिक मौत हो चुकी है तो वहीं सैकड़ों बच्चे जिला अस्पताल सहित विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। योगी सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बच्चों की मौत का जिम्मेदार मृतक बच्चों के परिजनों को ठहराया है |
श्रम एवं जिले के प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ करने बहराइच पहुंचे। मीडिया से रूबरू हुए मंत्री जी केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों की गिनती कराने लगे। पत्रकारों ने जिला अस्पताल में हो चुकीं 70 बच्चों की मौत पर मंत्री जी से सवाल किया तो उन्होंने बच्चों की मौत के लिए उनके परिजनों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि परिवार के लोग अपने बच्चों की तबियत खराब होने पर उन्हें झोलाछाप या प्राइवेट डॉक्टरों को दिखाते हैं। जब उनकी हालत मरणासन्न हो जाती है तब उन्हें जिला अस्पताल लेकर आते हैं। जिला अस्पताल में सारी सुविधाएं मौजूद हैं। समय से बेहतर उपचार न मिल पाने के कारण बच्चों की मौत हो रही हैं।
स्वामी प्रसाद मौर्य के इस बयान से साफ जाहिर होता है कि स्वास्थ्य विभाग बच्चों की मौत के लिए किसी भी तरह से जिम्मेदार नही है, लेकिन सवाल यह भी है कि जब सरकारी अस्पतालों में योगी सरकार इतनी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दे रही है तो मंत्री, विधायक और सांसद अपने बच्चों का इलाज स्थानीय सरकारी अस्पतालों में क्यों नही कराते हैं। हकीकत यही है कि सरकारी अस्पताल में गरीब तबके के ही लोग उपचार कराने के लिए जाते हैं। जहाँ उन्हें सरकारी डॉक्टरों की मनमानी का शिकार होना पड़ता है।
 
रिपोर्ट विवेक कुमार श्रीवास्तव ibn24x7news बहराइच
 

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

शादी कराने के नाम पर डरा-धमका कर अवैध रूप से धन उगाही करने वाले गिरोह का पर्दाफाश 09 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, मोटर साइकिल व नगदी बरामद

थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 20.03.2024 को वादी जगत राम पुत्र स्व0 कल्लू निवासी …