Breaking News

सीएचसी बीकापुर में 70 लोगों को लगा कोविड का टीका

 

ब्यूरो रिपोर्ट सत्यम सिंह IBN NEWS अयोध्या

बीकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को 70 लोगों को टीकाकरण किया गया। जिसमें सीएचओ सर्वेश कुमार व प्रीति कौशल, स्टाफ नर्स सुमन सिंह, वंदना सिंह, प्रीति मिश्रा, फार्मासिस्ट अनुराग मिश्रा, डॉ एसके मौर्या , ऑब्जरवेशन रूम में अवधेश कुमार व पूनम तिवारी, काउंसलर खुशबू, सचिन कुमार, सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी अलग-अलग काउंटर पर अपनी ड्यूटी निभाते नजर आए । स्वास्थ शिक्षा अधिकारी देव प्रकाश वर्मा ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग के बीच थर्मल स्कैनिंग करने के बाद 70 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया।

जिसमें तहसीलदार पवन कुमार गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार केके मिश्रा, राम नायक तिवारी, तहसील के राजस्व कर्मी व पुलिसकर्मियों ने भी अस्पताल पहुंचकर टीका लगवाया। कोविड का टीकाकरण करवाने वाले लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिया गया। अधीक्षक अब्दुल खतीब अंसारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी लोगों को जारी की गई गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करना चाहिए। गाइड लाइन में शामिल लोगों को अस्पताल में पहुंच कर कोविड-19 टीकाकरण कराना चाहिए।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में मां कामाख्या धाम परिसर में लगने वाला मेला हर्षोल्लास के साथ खुशनुमा माहौल में हुआ संपन्न

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 19 अप्रैल – तहसील रुदौली अंतर्गत विकास खंड मवई …