रिपोर्ट सुजीत कुमार ibn24x7news अदलहाट मिर्ज़ापुररिपोर्ट सुजीत कुमार ibn24x7news अदलहाट मिर्ज़ापुर
15अगस्त 2019 अदलहाट मिर्ज़ापुर – स्थानीय थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गरौड़ी में बहुत ही धूम धाम से 73 वाँ 15 अगस्त मनाया गया ! वही गरौड़ी के सबसे सम्मानित ग्राम प्रधान कुसुम सिंह पत्नी अशोक सिंह जी ने अपने हाथो द्वारा बच्चो को निःशुल्क ड्रेस वितरण किया !
प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप सिंह जी द्वारा विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रोग्राम किया गया ! जहा पर बच्चो ने अपने कला से सबका मन अपनी तरफ आकर्षित कर लिया !
73 वे 15 अगस्त 2019 को अदलहाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत सभी विद्यालयों में 370 धारा हटने के वजह कश्मीर आजाद होने की ख़ुशी में बहुत ही धूम धाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया ! जो आस पास के सभी विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया !
और सभी जगह बहनो ने अपने भाई के कलाई पर रक्षाबन्धन बांधकर अपनी रक्षा के लिए आशीर्वाद प्राप्त की और भाई बहन का प्यार इसी तरह बना रहे !