रिपोर्ट घासीराम पात्र ibn24x7news छत्तीसगढ़
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उरमाल में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमे शाला विकास समिति के अध्यक्ष एवं युवा नेता देवानन्द राजपूत ने ध्वजारोहण किया ..तत्पश्चात ग्राम भ्रमण किया गया तथा देश भक्ति से ओतप्रोत नारे भी लगाए..स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए आयोजित कार्यक्रम भी रखा गया था|
जिसमे छात्र छात्राओं द्वारा सुंदर ढंग से प्रस्तूति भी दी गयी…इस कार्यक्रम में ग्राम सरपंच श्रीमती रामकुमारी नागेश,जनपद सदस्य दशन्ति सोनवानी,समिति अध्यक्ष देवानन्द राजपूत,ग्राम पटेल तीरन नागेश,झूमर गोयल,पारेश्वर नागेश,अनिल अग्रवाल,भीष्म कश्यप समेत गांव के गणमान्य नागरिक गन उपस्थित रहे…