संवाददाता – मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या
29/12/2020 मवई अयोध्या – रुदौली नगर के मालिक जादा निवासी बसंत कुमार की 9 वर्षीय पुत्री 28 दिसंबर को मां की डांट से नाराज़ होकर कंही चली गई। घर वापस अपने लौटने पर परिजन परेशान हुए, और रुदौली कोतवाली जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर इस प्रकरण को लेकर कोतवाल आर के राणा ने तत्काल नया गंज चौकी प्रभारी वीरेंद्र कुमार पाल,का0 वीरेंद्र बहादुर म 0 का0 हेमा टीम गठित कर बालिका की तलाश में जुट गई। लापता हुई बालिका 9 वर्षीय नंदनी पुत्री बसंत कुमार को डॉक्टर ओहरी के पास तिराहे के निकट मिष्ठान की दुकान के पास से टीम ने बरामद किया। बालिका को पाकर परिजन बहुत खुश हुए।