वाराणसी- वाराणसी में बकाया बिजली बिल नही चुकाने वालो का बिजली विभाग वालो ने 900 कनेक्शन काट दिए गए हैं। इसके अलावा कई बकायेदारों से कुल 70 लाख की राशि भी वसूली गयी।पूर्वांचल विधुत वितरण निगम के एमडी के बालाजी ने बताया कि आसान क़िस्त योजना के तहत पंजीकरण करवा कर बकायादार इस कटौती से बच सकते हैं।
रिपोर्ट अजय कुमार उपाध्याय IBN24X7NEWS वाराणसी