Breaking News

चुनार /मिर्जापुर – जय हिंद में नहीं बांटा गया सरकारी पुस्तक और ड्रेस

ibn 24×7 news चुनार – मीरजापुर ।
हरि किशन अग्रहरि की रिपोर्ट
************************
सरकार सिर्फ प्रोपोगैंडा करती है या कुछ सच्चाई भी उसमें होती है, यह तो जांच का विषय है लेकिन *अहरौरा जनपद मिर्जापुर के जय हिंद विद्या मंदिर इण्टर में अगस्त माह तक नव प्रवेशी छात्र छात्राओं को सरकारी पुस्तकें और ड्रेस मुहैया नहीं कराये गये हैं।* बताते चलें कि सरकार ने पठन पाठन का सत्र अप्रैल माह से लागू किया है। सरकार द्वारा एन सी आर टी की पुस्तकें और स्कूली निशुल्क विद्यार्थियों को ड्रेस देती है। लगभग पांच माह बीत चुके हैं लेकिन बिना पुस्तकों के ही अध्ययन और अध्यापन का कार्य संपादित किया जा रहा है जिससे बच्चों का शिक्षा ज्ञान अधूरा रहता है। इसी विद्यालय के उपर एक बड़े घोटाले का आरोप लगा था जिसमें सूत्रों के मुताबिक लीपापोती की गई थी। *कहीं ऐसा तो नहीं है कि हजारों छात्र छात्राओं के ड्रेस के कपड़े और पुस्तकें भी घोटालों के भेंट चढ़ रहे हो और सरकार अंजान हो।* यह तो जांच विषय वस्तु है लेकिन इतना तो तय है कि इस लापरवाही के कारण विद्यार्थियों के जीवन से खिलवाड़ हो रहा है और *शायद यही कारण है जिससे आई ए एस जैसी समकक्ष परीक्षाओं के परिणामों में यूपी बोर्ड को अन्य बोर्डों की तुलना में शर्मिन्दगी उठानी पड़ती है।*
इस संबंध छात्राओं ने विद्यालय में शिकायत की तो पता चला कि आगे से नहीं आया है और जब आयेगा तो दिया जायेगा। कई छात्रों को पुस्तक परीक्षा पास करने के बाद भी नहीं मिला तो किसी को पूरे विषय वस्तु की पुस्तकें नहीं मिली है। *मामला गंभीर है लेकिन जिम्मेदार गंभीर नहीं हैं, समस्या इसी बात की है और क्यों?* सटीक उत्तर सिर्फ आश्वासन है और यही हो रहा है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर-स्थापित हुई महर्षि विश्वामित्र की मनमोहिनी प्रतिमा रामभक्तों में उत्साह दिन भर चला भण्डारा

टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर: रामनवमी के पावन पर्व पर जनपद के राम …