Breaking News

बगहा:-पुरानी शिव मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर नवयुवक संघ ने मंदिर में सजावटी तैयारियां का अंतिम चरण की पूरी

बगहा:-पुरानी शिव मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर नवयुवक संघ ने मंदिर में सजावटी तैयारियां का अंतिम चरण की पूरी
बगहा:-बगहा नगर परिषद के वार्ड संख्या 11 नरईपुर स्थित पुरानी शिव मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर मन्दिरों में पहले से ही तैयारियां जोर शोर से की जा रही हैं। पुरानी शिव मंदिर को सेवादार सजावट व अनेकों प्रकार की कार्यों को अंतिम रूप देने में नवयुवक संघ के कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।मन्दिर को रंग बिरंगी तिलगियों व भगवान की फ़ोटो को सजाने के काम को तेजी से की जा रही हैं। पुरानी शिवालय पर रंग रोगन, सफाई व सजावट का कार्य जोरो पर किया जा रहा हैं।जन्माष्टमी महोत्सव कल ही होने से नरईपुर के नवयुवक संघ ने मन्दिर को सजाने और भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा को रखने के लिए जगह को मनमोहक श्रृंगार किया जा रहा हैं।साथ ही नवयुवक संघ के कार्यकर्ताओं ने बताया कि मंदिर में कान्हा के आगमन के लिए लोक गायन का आयोजन किया गया हैं और कार्यकर्ताओं को जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर काफी उत्साहित देखा गया। मौके पर नवयुवक संघ के प्रीतम दास,रिषि दास,रवि दास,दिवाकर सूरज,पंकज,आदित्य,शिवम,मुकेश,शशि,चंदन, चिरांग विजय,अमन,कारतूस उर्फ केके,राजा,विशाल,ओमकार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
 
रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ब्रेकिंग- बजे 500 वर्ष की प्रतीक्षा हो गई समाप्त

  अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या। सदियों की प्रतीक्षा अब समाप्त होने जा रही है। …