Breaking News

बिजुरी,अनूपपुर(मध्यप्रदेश)- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के उन्नयन की घोषणा पर अमल हो मुखिया को सुध दिलाने जनआर्शिवाद याआत्रा मे सौपा था ज्ञापन जनहित की मांगआज तक अधुरी क्षेत्र में आक्रोश

बिजुरी,अनूपपुर(मध्यप्रदेश)सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के उन्नयन की घोषणा पर अमल हो मुखिया को सुध दिलाने जनआर्शिवाद याआत्रा मे सौपा था ज्ञापन जनहित की मांगआज तक अधुरी क्षेत्र में आक्रोश
अनूपपुर- जिले के अंतिम छोर पर बसे बिजुरी क्षेत्र का आम आवाम सरकार के तमाम विकास परक दॉवों के बीच गोता लगा रहा है उसे समझने में मुश्किल हो रहा कि वह जो देख रहा वह सही है या सत्तासीन सरकार का दावा।लाखों की आबादी लिये कोयलांचल नगरी जिस पर आदिवासी बाहुल्य अंचल का तमगा लगा है सरकार के विकास परक दॉवों में अपने को टटोलने में लगा है। उसके पास भोपाल से लेकर दिल्ली तक ऊॅची पकड बताने वाले जनप्रतिनिधियों से लेकर तमाम राजनीतिक लोग हैं जो हर जगह पान ठेला चौराहों पर भॉजतें नजर आते हैं कि वों जो चाहे करा सकतें हैं फिर प्रश्न यह है कि गत 15 वर्षों के सत्ता में रहते ओहदेवान, नगर के प्रमुख बुनियादी समस्या प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उन्न्यन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में करा पाने में अपने को असहज कहॉ पा रहे हैं। वो भी तब जब प्रदेश के मुख्यमॅत्री ने उन्नयन करने का वायदा किया हो।
आसपास के लाखों की आबादी को जीवन देने का एक मात्र चिकित्सालय जॅहा पर सरकारी योजनाएॅ हैं पर योजनाओं को मूर्त रुप देने वाले चिकित्सक, कार्यालयीन कर्मचारी, संसाधन का पता नही वर्ष 1973 में बना नगर का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिजुरी जो आसपास के ग्रमाण क्षेत्रों का एक मात्र चिकित्सालय है जॅहॉ पर गॉवें से लेकर शहर की समस्त आबादी अपने स्वास्थ्य को लेकर निर्भर है।सरकार की संपूर्ण योजनाएॅ लागू है जिसका लाभ क्षेत्र के जागरुक आवाम को मिल रहा है। नगर में स्थित चिकित्सालय आसपास के सुदूर ग्रामीण अंचल क्षेत्र कोठी से लेकर बेलगॉव व संपूर्ण कोयलांचल राजनगर, रामनगर, पौराधार, डोला, बनगवॉ, में निवासरत लोगों के प्राथमिक उपचार का केन्द्र है। इस केन्द्र में लाखों की आबादी का जिम्मा है जिसे पूरा करने का काम चिकित्सक का है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में वार्डब्वॉय की कमी, ड्रेसर, चिकित्सक, सहित सॅसाधनों की कमी वर्षों से नगर के लिए चिंता का विषय है।
नगर युवा एकता मॅच ने चिकित्सालय उन्नयन सॅबधी मॉगो को सरकार तक पहुॅचाने आवाज बुलॅद कर रखा है जिसे नगर व आसपास गॉवों सहित कोयलॉचल के जनप्रतिनिधियां ने अपना समर्थन दिया कहा कि पूर्व में मध्यप्रदेश सरकार के मुखिया के द्वारा उन्नयन सॅबधी घोषणा किया गया था जिसे अमली जामा घोषणा के 2 वर्ष बाद भी नही पहनाया जा सका है। उन्नयन सॅबधी मॉगो को लेकर नगर के युवाओं ने सरकार के समक्ष अपनी मॉगों को क्षेत्रीय जनता के साथ पूर्व में कलेक्टर सहित प्रदेश सरकार को ज्ञापन दिया जिस पर प्रशासनिक पहल न होने से क्षेत्र के आम जनमानस की सहमति लेकर गत 17 जुलाई को सॅपूर्ण बॅद का आव्हान किया गया जिसे क्षेत्र सहित नगर के ब्यापारियों का पूर्ण समर्थन मिला तथा स्वस्फूर्त बॅद सफल रहा जनहित की मॉग को सरकार विरोधी बता रहे भाजपाई|
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मॉग को लेकर जब बिजुरी के क्षेत्रीय युवक अपनी आवाज को बुलंद करने लगे तथा प्रदेश के मुखिया की घोषणा पर अमली जामा पहनाने की मॉग करने लगे इसी बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता जो टिकट की दौड में शामिल हैं तथा सत्ता का स्वाद चख रहे हैं उन्होने खुले तौर पर कहा कि जनहित की मॉग करना आप का काम नही हमारी सरकार हमारी मॉग पर काम करती हैं। भाजपा नेताओं द्वारा खुले तौर पर जनहित में चल रहे मॉग को लेकर युवाओं को दबाने व प्रदेश सरकार को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है तथा मॉग करने वाले युवाओं को असमाजिक तक कहा जाने लगा है।
देखा गया कि सत्ता के आड में उची कुर्सी पर बैठ ये मोटे चमडी के नेता अपनी ही खेत खाने पर आमादा हैं नेतागिरी नगर में चमकाने वरिष्ठ भाजपा नेता सॉसद शहडोल को कोतमा बिजुरी के युवाओं से बात तक नही करने दिये तथा रोप ऐसा दिखाये कि युवा सकते में आ कहने लग गए कि क्या सॉसद की क्षमता इन्ही नेता जी के दम तक ही है। सत्ता मद में चूर भाजपा के कथित नेताओं के गैर जिम्मेदाराना रवैया को लेकर नगर के युवाओं सहित ब्यापारियों में आक्रोश का वातावरण निर्मित है। चुनावी समर सामने है मुख्यमॅत्री की घोषणाओं को अमली जामा पहनाने की मॉग जारी है\
इस बीच भाजपा के कथित नेता जनहित के मॉगों को दरकिनार कर युवाआं व आम जनता से दूर अपना कुर्ता चमकाने पर आमादा हैंघोषणा पर अमल होः मुखिया को सुध दिलाने ज्ञापन देंगे बिजुरीवासी विगत 1 अगस्त को प्रदेश के मुखिया मुख्यमॅत्री शिवराज सिंह चौहान का आगमन कोतमा विधान सभा क्षेत्र के कोतमा में रहवासियों से आगामी चुनाव के लिए जन आशीर्वाद लेने आ थे। जहा बिजुरी युवा एकता मंच के युवायो ने जन आर्शीवाद यात्रा में बिजुरी में सुस्सज्जित अस्पताल का आर्शीवाद ज्ञापन सौपा गया था एवं पूर्व में की गई घोषणा की सुधि दिलाने का काम किया तथा उन्हे बताया गया था कि उनके द्वारा बिजुरी में दो बार अस्पताल उन्नयन की घोषणा किया गया है जिसेमूर्त रुप दिया जावे। जिस पर मंच से मुख्यमंत्री द्वारा ज्ञापन मिल जाने एवं समस्या समाधान की बात कही गयी थी लेकिन आज तलक बिजुरी अस्पताल के उन्नयन की दिशा मे कोई पहल नही देखी जा रही ।

रिपोर्ट तीरथ पनिका ibn24x7 news  मध्यप्रदेश

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ग्रामीण महिला प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भण्डार लुकवासा के निर्वाचन हेतु कार्यक्रम जारी

शिवपुरी, 10 अक्टूबर 2022/ म.प्र.राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी श्री एम.बी.ओझा द्वारा ग्रामीण महिला प्राथमिक उपभोक्ता …