Breaking News

अनूपपुर(मध्यप्रदेश): ग्राम पंचायत डोला के सरपंच,पंच एवं जनपद सदस्य तथा ग्रामीणों की उपस्थिति में अनशन प्रारंभ किया गया

अनूपपुर(मध्यप्रदेश): ग्राम पंचायत डोला के सरपंच,पंच एवं जनपद सदस्य तथा ग्रामीणों की उपस्थिति में अनशन प्रारंभ किया गया
अनूपपुर- डोला तिराहा फिल्टर प्लांट के पास- 26 9-18 को शांति पूर्ण रूप से आमरण अनशन प्रारंभ किया गया शहडोल संभाग के माननीय कमिश्नर महोदय से बार-बार अनुरोध करने के बावजूद भी रामनगर डोला कि मूलभूत समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर आमरण अनशन करने पर मजबूर जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 मार्च 18 एवं 14 जून 18 एवं 19 सितंबर 18 को कमिश्नर महोदय को अवगत कराया गया इसके बावजूद भी रामनगर डोला के रहवासियों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है जैसे पानी बिजली सड़क हॉस्पिटल एवं छूटे हुए मकानों का मुआवजा से संबंधित इसके पूर्व में संजय सत्येंद्र पाठक राज्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन के द्वारा 28 11 16 पत्र क्रमांक 513 को कलेक्टर महोदय को छुटे हुए मकानों के हितग्राहियों को मुआवजा राशि दिलाए जाने हेतु निवेदन किया गया |
था राजनगर खुली खदान परियोजना अपने मनमानी पर उतारू है जिस वजह से ग्रामीणों एवं पंचायत प्रतिनिधियों को आमरण अनशन करने पर मजबूर कर रही है प्रथम दिवस 26 सितंबर 18 को शांति पूर्ण रूप से आमरण अनशन प्रारंभ द्वितीय दिवस कालरी प्रबंधन द्वारा संचालित फिल्टर प्लांट ग्रामीणों द्वारा बंद कर विरोध प्रदर्शन तृतीय दिवस कॉलरी प्रबंधन आवागमन मार्ग रोककर ग्रामीणों द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जाने हेतु शहडोल संभाग कमिश्नर महोदय माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार केंद्रीय कोयला मंत्री भारत सरकार केंद्रीय गृह मंत्री भारत सरकार मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन गृह राज्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन जिलाधीश महोदय अनूपपुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर एसडीएम कोतमा एसडीओपी कोतमा महाप्रबंधक हसदेव क्षेत्र थाना प्रभारी रामनगर पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है

रिपोर्ट तीरथ पनिका ibn24x7news मध्यप्रदेश

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ग्रामीण महिला प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भण्डार लुकवासा के निर्वाचन हेतु कार्यक्रम जारी

शिवपुरी, 10 अक्टूबर 2022/ म.प्र.राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी श्री एम.बी.ओझा द्वारा ग्रामीण महिला प्राथमिक उपभोक्ता …