Breaking News

पटना:- टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ, TSUNSS गोपगुट ने यकृत रोग से ग्रसित शिक्षक राजीव रंजन के ईलाज हेतू ₹25000/- की आर्थिक मदद कर कायम की मिसाल

पटना:- टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ, TSUNSS गोपगुट ने यकृत रोग से ग्रसित शिक्षक राजीव रंजन के ईलाज हेतू ₹25000/- की आर्थिक मदद कर कायम की मिसाल
पटना:- एक ओर जहाँ बिहार सरकार के उदसीनता व उपेक्षा से नियोजित शिक्षकों का आर्थिक व मानसिक शोषण हो रहा है और कई शिक्षकों की वेतन के इंतजार में ईलाज के अभाव में असामयिक मृत्यु हो गई वहीं पटना के शिक्षक राजीव रंजन जिनकी दोनों किडनी फेल है, ईलाज संबंधी विभागीय कोष सुविधा से वंचित हैं। उपमुख्यमंत्री जी की घोषणा कि शिक्षकों को हर माह मिलेगा वेतन के बावजूद भी वर्तमान में राज्य के शिक्षकों का वेतन लंबित है। जिसके अभाव में वे मौत के करीब हैं। वहीं TET STET उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ TSUNSS गोपगुट के प्रदेश अध्यक्ष मार्कण्डेय पाठक नें सूचना मिलते ही अपने समस्त संघीय पदाधिकारियों के सहमति तत्काल 25,000/- पच्चीस हजार रुपए एवं संघ के भोजपुर जिला इकाई नें ₹11,000/- ग्यारह हजार रुपए का सहयोग करने का निर्णय लिया|
जिसके बाद संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष मितेन्दु नें अन्य पदाधिकारियों के साथ पहुँच कर उक्त राशि सौंप दिया। उक्त जानकारी संघ के जिला सोशल मीडिया प्रभारी सुनिल कुमार ‘राउत’ नें दी। प्राप्त जानकारी के आधार पर आगे बताया कि उक्त नियोजित शिक्षक को मदद की दरकार है, उनकी दोनों किडनी खराब है। डायलिसिस पर चल रहे शिक्षक के इलाज के लिए उनके परिजन पैसा नही जुटा पा रहें हैं। 17 हजार का अल्प वेतन वो भी समय पर मिल नही पाता, पटना जैसे शहर में परिवार के भाड़े के घर मे रह कर गुजर-बसर करना ही एक समस्या था, अब तो एक नई समस्या आन पड़ी है जिसमें जान बचेगी भी की नही एक सवाल बन कर रह गया है।
एक माह से डायलिसिस पर चल रहे राजीव रंजन जिले के पूर्वी मनेर के प्राथमिक विद्यालय सुअरमरवा में नियोजित शिक्षक हैं। बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2011 पास करने के बाद जुलाई 2014 में उनका नियोजन हुआ। घर में पत्नी के साथ दो छोटे बेटे भी हैं। एक की आयु 09 वर्ष तो दूसरे की आयु 12 वर्ष है। घर परिवार की कुल जमापूंजी इनके इलाज में खर्च हो चुकी है। पीड़ित शिक्षक राजीव का इलाज स्थानीय महावीर आरोग्य संस्थान में चल रहा है। प्राप्त जानकारी अनुसार वे उपचार में मदद के लिए शिक्षा विभाग में भी गए थे लेकिन कोई लाभ नही हो सका, उन्हें यह बोल कर विदा कर दिया कि बिल जमा करने के बाद अगर सम्भव हुआ तो मदद की जाएगी।
ऐसी परिस्थिति में TET STET उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ, TSUNSS गोपगुट, बिहार ने मिसाल कायम करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मार्कण्डेय पाठक के निर्देश पर प्रदेश कोषाध्यक्ष मितेन्दु के माध्यम से पीड़ित शिक्षक राजीव रंजन के ईलाज हेतू 25 हजार रुपए की मदद तत्कालिक तौर पर की गई है। मौके पर संघ के प्रबन्धन समिति सदस्य जयप्रकाश सिंह, सतीश कुमार एवं मुकेश कुमार थे।
TET STET उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ, गोपगुट बिहार के प्रदेश महासचिव अनिल राय, सचिव अमित कुमार, नाजिर हुसैन, शाकिर इमाम, रौशन झा, संजीत गुड्डू, प्रदेश प्रवक्ता अश्विनी पाण्डेय एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी राहुल विकास ने नियोजित शिक्षकों को चार माह से वेतन नही मिलने पर चिंता जताई है। उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री एवं शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव से आग्रह किया है कि मौत से जीवन की लड़ाई लड़ रहे नियोजित शिक्षक राजीव रंजन की समुचित एवं बेहतर चिकित्सा व्यवस्था करें। वहीं प्रदेश अध्यक्ष मार्कण्डेय पाठक नें शिक्षकों के लिए स्वयं सहायतापर बल देते हुए कहा संघठन भविष्य में ऐसी परिस्थिति में शिक्षकों के सहायता हेतू एक ‘आकस्मिक सहयोग निधि’ कोष निर्माण के दिशा में कार्य करने का संकल्प लेती है।
सुनिल कुमार ‘राउत’
(जिला सोशल मीडिया प्रभारी)
TSUNSS गोपगुट पश्चिम चम्पारण बिहार
 
रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …