Breaking News

देवरिया – राजा बलि व वामन अवतार की कथा सुन श्रोता हुए भावविभोर

Ibn24x7news रिपोर्ट सुभाष चन्द्र यादव देवरिया
खुखुन्दू शिवजी इंटरमीडिएट कालेज खुखुन्दू खेल के मैदान में चल रहे नौ दिवसीय श्रीमदभागवत कथा के छठवें दिन केरल से पधारे कथा वाचक ब्यास प. राघवेंद्र शास्त्री जी महाराज ने राजा बलि व वामन अवतार की कथा सुनाते हुए कहा कि
राजा बली बड़े पराक्रमी और दानी थे। भगवान के वे बड़े भक्त भी थे, लेकिन उन्हें बहुत ही घमंडी था। तब भगवान के मन में राजा बली की परीक्षा लेने की सूझी और वामन अवतार लेकर उसके यज्ञ में पहुँच गए। जैसे ही वे राजा बली के यज्ञ स्थल पर गए, वे उनसे बहुत प्रभावित हुए और भगवान के आकर्षक रूप को देखते हुए उन्हें उचित स्थान दिया।
अंत में जब दान की बारी आई, तो राजा बली ने भगवान के वामन अवतार से दान माँगने के लिए कहा, तब उन्होंने राजा बली से राज्य में तीन पग जमीन माँग ली। तब राजा बली मुस्कुराए और बोले तीन पग जमीन तो बहुत छोटा-सा दान है।
महाराज और कोई बड़ा दान माँग लीजिए, पर भगवान के वामन अवतार ने उनसे तीन पग जमीन ही माँगी। तब राजा बली ने संकल्प के साथ उन्हें तीन पग जमीन दान में देने की घोषणा की। इसके बाद भगवान दो पग में राजा बली के पूरे राज्य को नाप दिया, लेकिन तीसरे पग के लिए
भगवान ने बली से पूछा कि अपना तीसरा पग कहाँ रखूँ?
तब राजा बली ने महादानी होने का परिचय देते हुए तीसरे पग के सामने अपने आपको समर्पित कर दिया।
इस कथा के अनुसार हमें इस बात का ज्ञान रखना बहुत जरूरी है कि कभी-कभी लोगों का घमंड चूर करने के लिए भगवान को भी अवतार लेना पड़ता है।
उक्त अवसर पर सुभाष चन्द्र यादव, बच्चा तिवारी, मुरारी मद्धेशिया, भरथ मद्धेशिया, धर्मनाथ मद्धेशिया रमायन यादव, सुदामा राय, भगवान् मद्धेशिया, मनोज मिश्रा, उपेन्द्र कुमार, कृष्ण कान्त राय, दुर्गशस राय सहती मद्धेशिया, हित अन्य लोग उपस्थित रहे

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – होनहार विरवान के होत चीकने पात वाली कहावत को बाबा बाजार क्षेत्र के ग्राम महुलारा निवासिनी अंजू वैश्य ने किया चरितार्थ

मुदस्सिर हुसैन वाह_अंजू वैश्य वाह!   बधाईयो का सिलसिला जारी, कानून कि अभी और उच्च …