Breaking News

मोतिहारी: केंद्रीय कारा में छापेमारी, कई आपत्तिजनक सामान बरामद

केंद्रीय कारा में छापेमारी, कई आपत्तिजनक सामान बरामद
केंद्रीय कारागार मोतिहारी में रविवार की सुबह डीएम रमण कुमार के नेतृत्व में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान जेल से विभिन्न वार्डों से करीब आधा दर्जन मोबाइल, सिमकार्ड, चिलम, गांजा, गुटका व तंबाकू सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया। छापेमारी में डीएम के अलावा एसपी उपेंद्र शर्मा, सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू, डीएसपी एमएम मांझी सहित जिले के दर्जनों वरीय अधिकारियों के साथ सभी एसडीओ, डीएसपी, सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे। छापेमारी के लिए पुलिस लाइन से करीब 100 से अधिक महिला व पुरुष बल बुलाए गए थे। जेल अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि जब्त वस्तुओं की सूची तैयार की जा रही है। सूची तैयार होने के बाद नगर थाने में एफआईआर कराई जाएगी।
हर बार छापेमारी में मिलता है आपत्तिजनक सामान
सेंट्रल जेल में 11 अगस्त को भी डीएम के नेतृत्व में बड़ी छापेमारी हुई थी। उस समय जेल से सात मोबाइ, चार्जर, सिमकार्ड सहित अन्य आपत्तिजनक सामान मिले थे। जेल से हर छापेमारी में मोबाइल बरामद होने के मुद्दे पर डीएम रमन कुमार ने कहा कि व्यवस्था में कहीं कुछ हड़बड़ी है। जेल प्रशासन को कामकाज में सुधार लाने के लिए हिदायत दी गई है।

रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news प,च,बिहार

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज 35 वर्षीय महिला सड़क दुर्घटनामें घायल

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा बीकापुर_अयोध्या। हैदरगंज थाना क्षेत्र के बैसूपाली निवासी करीब 35 वर्षीय महिला …