Breaking News

रायबरेली – फरक्का एक्सप्रेस की इंजन समेत पांच बोगियां हुईं बेपटरी 8 लोगो की मौत

*मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने ट्रेन हादसे में जताया दुख*
यूपी के रायबरेली के हरचंदपुर स्टेशन के पास फरक्का एक्सप्रेस की इंजन समेत पांच बोगियां बुधवार तड़के पटरी से उतर गईं. इस हादसे में 8 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि कई अन्य घायल हैं. फिलहाल स्थानीय लोग और हरचंदपुर स्टेशन के स्टाफ रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा है. यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल है
सूचना के मुताबिक, हादसे में दो बच्चे समेत एक महिला और पांच व्यक्ति की मौत हो गई है
रायबरेली ट्रेन हादसे का संज्ञान लेते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने दो एनडीआरएफ की टीमों को घटनास्थल के लिए रवाना किया है. लखनऊ और वाराणसी से दो एनडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है
रायबरेली की एसपी सुजाता सिंह ने बताया कि अभी तक 8 लोगों की मौत हुई है. घायलों को जिले के अलग-अलग अस्पतालों में एडमिट कराया गया है. गंभीर रूप से घायल लोगों को लखनऊ रेफर किया गया है. मौके पर डीएम, एसपी और सीएमओ भी मौजूद हैं.।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – होनहार विरवान के होत चीकने पात वाली कहावत को बाबा बाजार क्षेत्र के ग्राम महुलारा निवासिनी अंजू वैश्य ने किया चरितार्थ

मुदस्सिर हुसैन वाह_अंजू वैश्य वाह!   बधाईयो का सिलसिला जारी, कानून कि अभी और उच्च …