Breaking News

बहराइच – बच्चों को ले जा रहे प्राइवेट स्कूल की बैन गहरे तालाब में गिरी ग्रामीणों ने उसमें सवार बच्चों को तालाब से सुरक्षित निकाला

रिपोर्ट-ibaln24x7news अनूप मिश्रा ब्यूरो चीफ बहराइच
बहराइच नवाबगंज आज सुबह बच्चों को ले जा रहे प्राइवेट स्कूल की बैन गहरे तालाब में गिरी उसमें सवार बच्चों को ग्रामीणों की सहायता से गड्ढे से बाहर निकाला गया बच्चों को आई आंशिक चोटें तेज रफ्तार सकूलबैन का अगला चकका निकल जाने से बैन अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी
वृहस्पति वार को सुबह साढे छह बजे के करीब नवाबगंज थाना क्षेत्र अनतर्गत नवाबगंज नानपारा मार्ग पर रामनगर गाँव के समीप नानपारा स्थित सन्त मायकल जूनियर हाई स्कूल की बैन नवाबगंज क्षेत्र से बच्चों को लिए जा रही थीं जिसका अगला चक्का निकल जाने से बैन सीधे तालाब में जा गिरी ग्रामीणों ने बताया कि बैन काफी तेजथी लेकिन तालाब मे पानी कम होने के कारण ग्रामीणों ने तालाब में कूदकर बच्चों को बाहर निकाला इस जरजर बैन में कक्षा kg का छात्र पुनीत त्रिपाठी 6 वर्ष पुत्र कमला प्रसाद त्रिपाठी निवासी बुद्धि गांव कक्षा एक का छात्र अचछनत्रिपाठी 7 वर्ष पुत्र संदीप त्रिपाठी कक्षा एक की छात्रा शिवांशी त्रिपाठी 6 वर्ष पुत्री संदीप त्रिपाठीनिवासी गंगा पुरवा कक्षा के जी का छात्र राज जयसवाल 6 वर्ष पुत्र अनिल जयसवाल निवासी नवाबगंज सवार थे बच्चों के अभिभावकोंने बताया कि पुरानी व जर्जर बैन काफी दिनों से बच्चों को ढो रही थी जिसकी शिकायत विद्यालय के प्रबंधक से कई बार की गई लेकिन बच्चों की जान को जोखिम में डालकर जर्जर बैन का संचालन

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …