Breaking News

चौतरवा:- रास्ते के विवाद में हुआ फर्जी प्राथमिकी

चौतरवा:- रास्ते के विवाद में हुआ फर्जी प्राथमिकी
चौतरवा:-तरकुलवा गाँव में रास्ता खुलवाना अब गांववालों को महंगा पड़ रहा है।आज घटनास्थल पर जाँच के लिए सबइंस्पेक्टर बी के सिंह तरकुलवा सायफन पर पहुंचे, जहां अरविंद दुबे के तरफ एक भी गवाह नही मिले जबकि सभी ग्रामवासी एक स्वर में कहे कि सोबरन चौधरी निर्दोष हैं।इन्हें रास्ता विवाद के लिए फंसाया जा रहा है।श्री सिंह के जाने के बाद गाँव के मनान मियां ने बताया कि गाँव के ही दबंगों द्वारा भिन्न भिन्न तरीकों से पहले धमकाया जा रहा था।जब आम ग्रामीण इनके धमकाने से नहीं डरे तब ए लोग फर्जी तरीके से गाँव के सोबरन चौधरी पर मछली मारने का झूठा आरोप लगाकर केस दर्ज करा दिए।वहीं रामशंकर साह ,विभीषण पासवान, विश्वनाथ बैठा सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि रास्ते के विवाद के कारण जो झूठा केस कराया गया है उसमें अगर सोबरन चौधरी को न्याय नहीं मिलता हैं तो हमलोग एसपी साहब के पास जाएंगे।
वहीं बगहा जिला निर्माण मंच के संगठन प्रभारी रवि उपाध्याय ने बताया कि सोबरन चौधरी मंच के तरकुलवा इकाई के अध्यक्ष हैं, अगर उनके साथ अन्याय होता हैं तो मंच सड़क पर उतरेगा।
 
रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …