Breaking News

मिर्जापुर – धनुषयज्ञ के मंचन में उमड़ी भीड़

ड्रमंडगंज(मीरजापुर)।आदर्श श्रीरामलीला समिति ड्रमंडगंज द्वारा संचालित ड्रमंडगंज के रामलीला मैदान में गुरुवार की रात्रि धनुषयज्ञ के मंचन में भीड़ उमड़ पड़ी।भगवान राम ने ताड़का बध व अहिल्या उद्धार के बाद ऋषि विश्वामित्र के साथ मिथिला नरेश राजा जनक के निमंत्रण पर जनकपुरी पहुंचे।राजा जनक ने अपनी पुत्री सीता के स्वयंवर के लिए धनुषयज्ञ का आयोजन किया था जिसमें देश,विदेश से सैंकड़ों राजा आये थे।शर्त रखी गई थी कि जो शिव के धनुष को तोड़ देगा उसी के साथ सीता का विवाह होगा। राजाओं ने बारी-बारी से धनुष को उठाने का प्रयास किया लेकिन कोई धनुष को हिला तक नहीं सका।अंत राजा जनक ने कहा कि आप लोग अपने-अपने घर को प्रस्थान करें।विधाता ने मेरी पुत्री का विवाह लिखा ही नहीं है।राजा जनक के इस प्रकार के अपमानजनक शब्द सुनकर लक्ष्मण भड़क उठे।भगवान राम ने लक्ष्मण को समझाया।ऋषि विश्वामित्र के आदेश पर भगवान राम ने धनुष को भंग कर दिया।सीता ने राम के गले में जयमाल डाला। रामलीला मैदान के पास महिलाओं के लिए नहीं थी कोई अलग व्यवस्था——-शंकर भगवान के मंदिर के पास हुई गंदगी से भड़के मुहल्ले के लोग—————ड्रमंडगंज बाजार का रामलीला आजादी के पहले से ही प्रतिवर्ष आश्विन मास में होता चला आ रहा है किंतु आजतक महिलाओं के लिए कोई व्यवस्था नहीं बनाई गई।महिलाओं को शर्मसार होना पड़ता है।धनुषयज्ञ के मंचन रात्रि गुरुवार को रामलीला मैदान के पास ही भगवान शंकर के मंदिर के पास गंदगी कर दिया गया।सुबह मुहल्ले के लोग मंदिर के पास गंदगी देखकर भड़क गए।रामलीला अध्यक्ष से इसकी शिकायत की गई तो अध्यक्ष ने कहा कि महिलाएं कहां जाएं।अब तक ड्रमंडगंज के रामलीला के अध्यक्षों ने महिलाओं के टायलेट आदि की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नहीं सोचा।ग्राम प्रधान यदि चाहें तो रामलीला मैदान के पास एक कोने में महिलाओं के लिए टायलेट की व्यवस्था कर सकते हैं।चतुर्भुज केशरी ने देवहट की ग्राम प्रधान शांति देवी का ध्यान ड्रमंडगंज के रामलीला मैदान की ओर आकृष्ट कराया है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज सपा विधायक अभय सिंह को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा

  अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या। सपा विधायक अभय सिंह को मिली वाई श्रेणी की …