Breaking News

झाँसी – सामाजिक संस्था नव प्रभात के तत्वावधान में वेदना एक दर्द महिला हेल्पलाइन द्वारा गुड टच वेड टच आधारित कार्यशाला सम्पन्न


ब्यूरो चीफ झाँसी।
झाँसी 12 अक्टूबर।सामाजिक संस्था नव प्रभात कृति के तत्वाधान में महिला हेल्प लाइन “”वेदना एक-दर्द”” की महिला सदस्याओं द्वारा सूरज प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज झाँसी में आयोजित जन जागृति कार्यशाला गुड टच बेड टच का शुभारम्भ संस्था द्वारा सभी शिक्षार्थियों माता -पिता व अध्यापक बन्धुओ से शिक्षार्थी सजगता संग सुरक्षित भविष्य नीति अपनाने की दिशा में अनिवार्य रूप से गतिशील होने के आह्वान के साथ किया गया।
कार्यशाला के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रधानाचार्या संध्या श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि उर्मिला पटेरिया कार्यशाला की अध्यक्षता वेदना एक दर्द समूह मुख्य महिला प्रभारी रूपम अग्रवाल ने की। कार्यशाला में समूह संयोजिका पूजा मिश्रा ने सभी मासूम शिक्षार्थियों व् लड़कियों को शिक्षाप्रद लघु कहानियों संग खिलौना गुड़िया के माध्यम से गुड टच बेड टच बताते हुए अपराध व अपराधी की मंशा को समझाया। साथ ही साथ दैनिक जीवनचर्या में मोबाइल फोन व सोशल मीडिया उपयोग के समय सुरक्षित रहने के लिए संकल्प बिंदुओं व अनेक महत्वपूर्ण प्रमुख तथ्यो पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में समूह संयोजिका रीना रायकवार ने सभी शिक्षार्थियों को हँसी-ख़ुशी संग खेल कूद के माध्यम से घर एवं बाहर के नर पिशाची अपराधियो द्वारा किये जाने वाले गुड टच बेड-टच, छेड़छाड़, अभद्रता,अशिष्टता सम्बन्धी अपराध व अपराधी की मंशा को समझाते हुए आपातकालीन सुरक्षा नंबर पुलिस विभाग 100, चाइल्ड हेल्प लाइन-1098 को अनिवार्य रूप से याद रखने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया। जन जागृति कार्यशाला में समूह संयोजिका नीता तिवारी ने सभी शिक्षाथियो को पूर्णतः सुरक्षित रहने के लिए संकल्प बिंदुओं की जानकारी देते हुए प्रचार-प्रसार पम्पलेट वितरित किये। कार्यशाला का संचालन जिला पुस्तकालय अध्यक्ष मधुलिका खरे ने किया। अंत में अनुशासन निगरानी सदस्य सौरभ अवस्थी ने सभी का आभार व्यक्त किया।कार्यशाला में पिंकी मिश्रा, मोनिका मिश्रा,बीना सक्सेना,प्रीति, लीला,रेनू शुक्ला,प्रभा खरे,बीना श्रीवास्तव,मधुलिका खरे,पूजा मिश्रा,रीना रायकवार,रूपम अग्रवाल, प्रियंका अवस्थी सहित अन्य सभी महिला सदस्यो का विशेष सहयोग एवं सराहनीय योगदान रहा।
रिपोर्ट – महेन्द्र सिंह सोलंकी।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार –

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के …