Breaking News

फरीदाबाद : सराय स्कूल के बच्चों का उच्च शिक्षण संस्थान भ्रमण

सराय स्कूल के बच्चों का उच्च शिक्षण संस्थान भ्रमण
फरीदाबाद:शिक्षा विभाग के आदेशानुसार राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा में उच्च शिक्षण संस्थान मिलन संपर्क कार्यक्रम प्रधानाचार्या नीलम कौशिक की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संयोजन विद्यालय के इंग्लिश लेक्चरर, जूनियर रेड  क्रॉस व सैंट जॉन ब्रिगेड अधिकारी रविन्दर कुमार मनचन्दा ने किया, उन्होंने कहा कि आज विद्यालय के बारहवीं के छात्र और छात्राओं ने सतयुग दर्शन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी भूपानी के उच्च शिक्षण संस्थान में उच्च शिक्षा के अंतर्गत कॉलेज में चल रहे कोर्सेज तथा अन्य डिप्लोमा व कोर्सेज जैसे बी टेक, बी बी ए, बी सी के, एल एल बी, बी फार्मा, अन्य अकेडमिक कोर्सेज व डिप्लोमा सहित दूसरे ऑप्शन्स की जानकारी ली। मनचन्दा ने कहा कि विद्यालय के बच्चों ने सत्युगदर्शन उच्च शिक्षण संस्थान के फैकल्टी मेंबर्स औऱ प्रोफेसर्स से भी कैरियर ऑप्शन्स के बारे अपनी शंकाओं का निवारण किया। बच्चों के साथ विद्यालय के शिक्षकों की एक टीम भी साथ रह कर उन्हें अपनी शंकाओं के निवारण और जिज्ञासा व रुचि के अनुसार प्रश्न करने के लिए प्रेरित करती रही। इस के पश्चात बच्चों ने सत्युगदर्शन ट्रस्ट के प्रवेश पर सात द्वार, ध्यान योग कक्ष, प्रचंड ज्योति सहित संपूर्ण परिसर का भ्रमण किया। प्राचार्य नीलम कौशिक, रविन्दर कुमार मनचन्दा,  रेनु शर्मा, नरेंद्र, श्रीनिवास, किरण, सरोज भारद्वाज, मंजु, राजबाला सहित समस्त स्टाफ ने सत्युगदर्शन कॉलेज प्रबंधन समिति, सत्युगदर्शन फैकल्टी तथा बिंदु मैडम का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट  बी. आर. मुराद ibn24x7news फरीदाबाद

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

कृष्णपाल गुर्जर की उपस्थिति में जजपा नेता कुलदीप तेवतिया ने की भाजपा ज्वाइन

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद की सेक्टर-8 हुड्डा मार्किट में …