Breaking News

बरवर खीरी: चेयरमैन की कार्यशैली से सभाषद नही हैं सन्तुष्ट, बराबर कर रहे हैं जांच की मांग

चेयरमैन की कार्यशैली से सभाषद नही हैं सन्तुष्ट, बराबर कर रहे हैं जांच की मांग
नगर पंचायत कार्यालय पर सभासदों अपारदर्शिता का लगाया आरोप।।
सभासद पंकज द्विवेदी, पवन आर्य व रेहाना खातून ,आयशा बानो के प्रतिनिधियों ने बताया कि माह जनवरी नगर पंचायत द्वारा 13 ठेलिया 38500रु0/ नग की दर से खरीदी गई थी ।जिन का बाज़ार मूल्य मात्र 9500/ नग है।
वहीं स्टील कूड़ा दान जिनका भुगतान नगर पंचायत बरवर द्वारा ₹13000/नग की दर से किया गया है।सभासदों के अनुसार एक कूड़ादान का अनुमानित मूल्य 3 हज़ार रु0 के आसपास है।
दो माह पूर्व पारदर्शिता को लेकर सभासदों ने बोर्ड बैठक का भी किया था बहिष्कार।।
इस संबंध में अधिशासी अधिकारी एसडीएम मोहम्मदी ने बताया कि “कूड़ा दान ठलिया प्रकरण की पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता द्वारा जांच कराई जा रही है “।।
सभासदों का कहना है कि जब तक नगर पंचायत कार्यालय का कार्य पूर्णरूप पारदर्शी नही होगा तब तक बोर्ड बैठक का बहिष्कार चलता रहेगा। ।
बताते चलें लाखों रुपया खर्च होने बाद कूड़ेदानों की स्थित जर्जर हो चुकी है और अधिकतर ठेलिया स्क्रैप में तब्दील हो गई हैं।
इससंबंध में पवन आर्या ने बताया यदि निष्पक्ष जांच नहीं की गई तो हम सभी कार्यालय परिसर में धरने पर बैठने को विवश होंगेेे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में मां कामाख्या धाम परिसर में लगने वाला मेला हर्षोल्लास के साथ खुशनुमा माहौल में हुआ संपन्न

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 19 अप्रैल – तहसील रुदौली अंतर्गत विकास खंड मवई …