Breaking News

नवाबगंज बहराइच: गाजे-बाजे के साथ विसर्जन के लिए शोभायात्रा के साथ निकाली गई दुर्गा प्रतिमा

गाजे-बाजे के साथ विसर्जन के लिए शोभायात्रा के साथ निकाली गई दुर्गा प्रतिमा
नवाबगंज बहराइच बड़ी धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ दुर्गा प्रतिमा की शोभायात्रा नवाबगंज कस्बे में निकाली गई कस्बे के हनुमान मंदिर के प्रांगण में स्थापित दुर्गा प्रतिमा व शिव शंकर धर्मशाला में स्थापित दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए शोभायात्रा के साथ कस्बे में विसर्जन के लिए ले जाते कस्बे में सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात पुलिस थाना प्रभारी विनोद कुमार यादव मैं हमराही एस,आई,राम नारायण एस, आई, रविंद्र कुमार, एसआई ,पप्पू यादव ,पुलिस बल के साथ क्षेत्र में भ्रमण करते हुए नवाबगंज थाना क्षेत्र में स्थापित 62 प्रतिमाओं का विसर्जन भकला नदी के बररोहे घाट शांतिपूर्वक संपन्न कराएं|
थाना नवाब गंज क्षेत्र के मनसुख गांव, धन्नी गांव,ढोंडेगांव, अवधूत गांव, बेलवा भारीडगरा, माधवपुर रघुनाथ, हरिहरपुर, नंदा गांव, उमरिया,चौगडवा,निमनिहारा, बनकसही, भंगहर, सोनपुर, सेमरा, पंडित पुरवा आदि ६२स्थानो पर दुर्गा प्रतिमाओं कि स्थापना की गई थी आज गाजे बाजे के के साथ अबीर-गुलाल उड़ाते हुए जय माता दी की जयकारों के साथ भकला नदी के बररोहे घाट पर विसर्जन के लिए ले जा ई ग इस अवसर पर इस अवसर पर राजस्व विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा विसर्जन के मदेे नजर शांति व्यवस्था हेतु अपने अपने राजस्व गांवो में तैनात रहे |
राजस्व निरीक्षक चंद्र राज पांडे राकेश कुमार वर्मा शहजाद खां अमृतलाल शुक्ला उपेंद्र कुमार अंकुर श्रीवास्तव आदि तमाम राजस्व  कर्मी मौजूदरहे वहीं दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष पिंटू गुप्ता, सुंदर लाल गुप्ता, प्रमोद गुप्ता बेचेलाल जयसवाल, मुन्ना गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता विकास गुप्ता योग बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के ब्लॉक अध्यक्ष आलोक गुप्ता विक्की गुप्ता शिवा गुप्ता सुमित गुप्ता अनूप मिश्रा प्रिंस गुप्ता कुलदीप सैनी आदि लोगों ने सहयोग करते हुए शोभा यात्रा विसर्जन को संपन्न कराया एवं प्रत्येक प्रत्येक राजस्व गांव में रखी गई मूर्तियों के समिति के पदाधिकारियों कार्यकर्ता बड़े हर्षोल्लास के साथ मूर्ति विसर्जन किया वहीं हजारों श्रद्धालुओं आदि मौजूद रहे |

रिपोर्ट राम प्रसाद उपाध्याय ibn24x7news नवाबगंज

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …