Breaking News

सलेमपुर/देवरिया – पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच हुई दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन


ibn 24×7न्यूज़ रिपोर्ट
मोहम्मद असलम खान
सलेमपुर-देवरिया
सलेमपुर-लार नगर सहित देहात क्षेत्रों की भी मूर्तियों का विसर्जन पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को मेहरौना घाटपर किया गया ! सुरक्षा को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र बहादुर भी अपने दल बल के साथ मेहरौना घाट पर जमे रहे ! वैसे सुरक्षा का जायजा जिलाधिकारी अमित किशोर व पुलिस अधीक्षक एन कोलाँचि के निगरानी में रहा
जानकारी के मोताबीक लार नगर सहित राम नगर ‘ उकीना ‘ सूतावर ‘ अंजना ‘ चुड़िया नदौली ‘ व हाता आदि गांव की सैकड़ों की संख्या में दुर्गा प्रतीमाये मेहरौना गंडक नदी में विसर्जित किया गया !दिन में 2 बजे से ही मूर्तियों का जाना शुरू हो गया था ! लार पुरानी शराब भट्टी की मूर्ति सहित नगर के लग भग 50 से भी अधिक प्रतिमाएँ एक साथ नगर हो कर निकली !दुर्गा ।विसर्जन के लिये ले जाते समय युवकों का नृत्य व डी जे के बजते गाने पर डांस करना देखने लायक था !नगर से निकली दुर्गा प्रतिमा देर रात तक गंडक नदी मेहरौना घाट पर पहुंचा ! दुर्गा विसर्जन में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये अपर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र बहादुर खुद भी मौके पर जमे रहे उनके साथ सीओ सिताँसु कुमार पुलिस बल केसाथ सभी मूर्तियों के निकल वाने में अहम भूमिका निभाई ! बता दें कि दो वर्ष पूर्व दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए बवाल ने जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारियों के कान खड़े कर दिये थे इस लिये प्रशासन भी मुस्तैदी के साथ मौके पर डटे रहे

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हर्बल लाइफ कम्पनी, लाइफ स्टाइल कोचिंग प्रोग्राम के द्वारा सैकड़ों लोगों का किया गया हेल्थ चेकअप

  फॉर्मूलेशन एनर्जी लेवल, इम्यूनिटी सिस्टम, मेटाबॉलिक रेट को बढ़ाकर आपको एक स्वस्थ जीवन की …