Breaking News

फरीदाबाद – सराय ख्वाजा जूनियर रेड क्रॉस ने जीते नौ अवार्ड


फरीदाबाद से बी. आर. मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:राज्य स्तरीय जूनियर रेड क्रॉस ट्रेनिंग कैम्प हरियाणा में फरीदाबाद जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा की जूनियर रेड क्रॉस ने उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में नौ पुरस्कार जीत कर बेस्ट कॉर्डिनेटिंग टीम के दोनों खिताब भी जीते। विद्यालय के इंग्लिश प्रवक्ता, जूनियर रेड क्रॉस व सैंट जॉन एम्बुलैंस ब्रिगेड प्रभारी रविन्दर कुमार मनचन्दा ने बताया कि छः दिवसीय जे.आर.सी प्रशिक्षण शिविर में सराय की टीम ने बेस्ट कॉर्डिनॉटिंग टीम बालक और बालिका वर्ग,बेस्ट स्किट बालक और बालिका वर्ग,सोलो डांस बालिका प्रथम, सोलो डांस बालक द्वितीय, एक्सटेंपोर स्पीच बालिका द्वितीय, ग्रुप डांस बालक द्वितीय तथा ग्रुप डांस बालक तृतीय स्थान पर राह कर कुल नौ पुरस्कार जीत कर विद्यालय का नाम रोशन किया। मनचन्दा ने बताया कि मैडम सरोज ने रूबी, रिमझिम, ज्योति, नाज़नीन तथा अंकिता तिवारी की बालिकाओं की टीम का तथा प्रवेश ने बालकों राहुल सिंह राजपूत, रजत, सागर, सुधीर व योगिंदर की टीम का कुशल नेतृत्व किया। इस दौरान बच्चों को माता मनसा देवी और और ऋषिकेश का भी भ्रमण करवाया गया। प्राचार्या श्रीमती नीलम कौशिक ने सभी बच्चों व अध्यापकों का हरिद्वार में आयोजित शिविर में लाजवाब प्रदर्शन में बहुत बहुत सराहना की। बच्चों ने शिविर के अनुभवों को सांझा करते हुए बताया कि यह एक शानदार अनुभव रहा, और उन्होंने इस शिविर में बहुत सारी बाते सीखने का भी अवसर प्राप्त किया। रविन्दर कुमार मनचन्दा ने सरोज मैडम तथा प्रवेश का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया तथा बच्चों को और भी बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

फरीदाबाद आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेंड्स एसोसिएशन ने मनाया होली मिलन समारोह

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेड्रस एसोसिएशन(फिस्टा) का होली मिलन समारोह …