Breaking News

बगहा प,च, – मिट्टी के दिए की मांग घटी अब कुम्हार अपना कारोबार बदलने की तैयारी में

विजय कुमार शर्मा की कलम से
बगहा प,च, जैसे-जैसे समय में तबदीली आती गई वैसे-वैसे दीपावली पर मिट्टी के दीयों की टिमटिमाती रोशनी लुप्त होती गई। रैडीमेड दिए, मोमबत्ती व बिजली की लाइटों ने अब उनका स्थान ले लिया है। जिससे कुम्हार समाज ने अपना मिट्टी के बर्तन बनाने का पुश्तैनी कारोबार समाप्त कर रोजी रोटी कमाने के लिए अपना कारोबार भी बदल लिया है। इसकी मुख्य वजह इस समाज के प्रति सरकार की उदासीनता भी है। कभी समय था कि दीपावली पर्व से पहले कुम्हार समाज का चाक दिन-रात चलता था। दीयों के अतिरिक्त मिट्टी के खिलौने भी खूब बनाए जाते थे।
दीपावली त्यौहार पर ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में समाज के लोग पहले से ही खिलौने व दीए बनाकर स्टॉक कर लेते थे और दीपावली के मौके पर उनकी कई माह की रोजी रोटी निकल जाती थी लेकिन आज कुम्हार समाज के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। अब मोमबत्ती, रैडीमेड दिये व बिजली की लडिय़ों ने दीयों का स्थान ले लिया है।
नगर परिषद बगहा के वार्ड नम्बर 35 तेलिया टोला के निवासी सरजुग कुम्हार सिवनाथ कुम्हार फूलन कुम्हार मदन कुम्हार इतियादी लोगो ने बताया कि उन्हें मिट्टी के बर्तन व दीये बनाने के लिए मिट्टी यहां से 3 से 5 कि.मी. दूर से लानी पड़ती है जिस पर हमें काफी आर्थिक नुक्सान उठाना पड़ता है।इसी लिए हम सभी भारतीय नागरिक को चाइनीज लाइट नही खरीद कर अपना देश की मिट्टी का बना स्वदेशी दिया का इस्तमाल करे और स्वदेसी दीपावली मनाये ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …