Breaking News

फरीदाबाद : 56 जोड़ों ने आपस में विवाह करने की ली शपथ

56 जोड़ों ने आपस में विवाह करने की ली शपथ
फरीदाबाद:महाराजा अग्रसेन विवाह समिति का 19वां सर्वजातीय दो दिवसीय परिचय सम्मेलन 27-28 अक्टूबर को अग्रसेन भवन सेक्टर-19 में बड़ी धूमधाम से किया गया। प्रधान ब्रह्म प्रकाश गोयल ने बताया कि डॉक्टर, इंजीनियर, चार्टेड एकाउंटेंट, टीचर, पढ़े-लिखे, व्यापारी, विधवा, विकलांग व नौकरी करने वाले युवक-युवतियों का परिचय कराया गया और परिचय सम्मेलन के दूसरे दिन 56 जोड़ों ने आपस में विवाह करने की सहमति जताई।
गोयल के अनुसार परम सानिध्य लखन सिंगला (वरिष्ठ कांग्रेसी नेता), मुख्य अतिथि एस. सी. गुप्ता (चेयरमैन गुन्नु निट्स), समारोह अध्यक्ष अनिल गुप्ता चांदीवाले, स्वागत अध्यक्ष सुरेन्द्र जिंदल (वरिष्ठ समाजसेवी), विशिष्ट अतिथि राम रतन गुर्जर, केशव गर्ग, मुकेश गर्ग, बिट्टू कंसल, देवेन्द्र गोयल, वेदप्रकाश बंसल, रामकिशोर अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, टेकचंद गर्ग, विनोद भाटी, सुरेश चंद गुप्ता, रमेश चंद गर्ग, ओमप्रकाश गुप्ता अमरचंद मंगला, दिनेश गर्ग, लालचंद जिंदल, मुकेश बंसल, विजय अग्रवाल, सुनील गोयल, अशोक कुमार, ईश्वर प्रसाद गोयल, अरुण गोपाल, त्रिलोक चंद मित्तल, सी.एम. सोनी, ललित खंडेलवाल आदि उपस्थित हुए जिनका फूल-मालाओं व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षक अनिल गुप्ता, युगल मित्तल, कोषाध्यक्ष मनोहर लाल सिंघल, वरिष्ठ उपप्रधान संजीव कुशवाहा, तेजपाल गर्ग महासचिव राकेश गर्ग, उपप्रधान बलराज गुप्ता, बी.एल. अग्रवाल, महेश बिछोरिया, प्रमोद गोयल, भुवनेश्वर अग्रवाल, सचिव प्रणीन अग्रवाल, बालकिशन मंगला, विजय बंसल, बी.डी. गोयल, आई.सी. मित्तल, एस.पी. गुप्ता, शिवकुमार मंगला, प्रहलाद राम अग्रवाल, प्रचार सचिव मनीष शर्मा, पवन गर्ग, शिवप्रसाद मुनीम, राम गोपाल कंसल, रजत गोयल, प्रचार मंत्री हेतराम कर्दम आदि का अहम योगदान रहा।

रिपोर्ट बी. आर. मुराद ibn24x7news  फरीदाबाद,हरियाणा

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

चुनावों में व्यापारी व दुकानदार अधिक से अधिक करें मतदान:राजेश भाटिया

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:सिद्धपीठ हनुमान मंदिर मार्किट नंबर 1 में व्यापार मंडल …