Breaking News

अनूपपुर(मध्यप्रदेश): चुनावी पाठशाला में बताया लोकतंत्र में मतदान का महत्व

अनूपपुर(मध्यप्रदेश):चुनावी पाठशाला में बताया लोकतंत्र में मतदान का महत्व
अनूपपुर – मतदान का महत्व समझने के लिए आवश्यक है कि लोकतंत्र की प्रक्रिया को समझा जाए। स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण में सभी की सहभागिता आवश्यक है यही लोकतंत्र का मूल है। उक्त बातें सहायक आयुक्त श्री डीएस राव ने जैतहरी में चुनावी पाठशाला कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अभिभावको एवं छात्रों से कहीं। आपने सभी को उनके मत के महत्व में बताने के साथ लोकतांत्रिक व्यवस्था की जानकारी दी। आपने सभी को मतदान करने के अभियान में सहयोग देने के लिए कहा। लोकतांत्रिक व्यवस्था की गरिमा को अक्षुण्य बनाए रखना हर एक नागरिक का दायित्व है इस दायित्व का निर्वहन ही आपको ज़िम्मेदार नागरिक बनाएगा। अतः आपने अनुरोध किया है सभी आगे आएँ एवं मतदान कर अपना कर्तव्य निभाएँ।

रिपोर्ट तीरथ पनिका ibn24x7news मध्यप्रदेश

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ग्रामीण महिला प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भण्डार लुकवासा के निर्वाचन हेतु कार्यक्रम जारी

शिवपुरी, 10 अक्टूबर 2022/ म.प्र.राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी श्री एम.बी.ओझा द्वारा ग्रामीण महिला प्राथमिक उपभोक्ता …